अब Bajaj Pulsar N160 को खरीदना हुआ बिलकुल आसान, जानिए नए EMI प्लान

बजाज की नई पल्सर N160

भारत के मोटरसाइकिल मार्किट में बजाज ऑटो एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर पावरफुल और किफायती स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर पल्सर N160 इस कंपनी की लेटेस्ट मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिज़ाइन और फीचर्स पल्सर N250 जैसे और परफॉरमेंस व् एफिशिएंसी N150 जैसी देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर सभी यंग और अर्बन राइडर के लिए बनाई गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj Pulsar 160
Bajaj Pulsar 160

बजाज पल्सर N160 में आपको शार्प और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाते है, जो की पल्सर N250 से प्रेरित है। इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, LED DRLs, मुसुक्लर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और स्पोर्टी टेल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट और लगेज कर्रिएर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है : सिंगल चैनल ABS और ड्यूल चैनल ABS।

जहा पे सिंगल चैनल ABS में आपको तीन रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : रेसिंग रेड, टेक्नो ग्रे और कॅरीबीयन ब्लू । वही ड्यूल चैनल ABS वैरिएंट में आपको केवल ब्रुकलिन ब्लैक रंग देखने को मिल जाता है। बजाज की पल्सर N160 में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक के राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़ती है। इस बाइक में आपको आल वेदर स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ़, इंजन कट ऑफ एट फॉल, करमदायक सीट जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Performance new 1
Bajaj Pulsar 160

बजाज पल्सर N160 एक पावरफुल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 164.82cc का BS6 कॉम्पलिएंट, आयल कूल्ड, चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल 15.68 bhp की पावर और 14.65 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन में आपको ट्विन स्पार्क और DTS i टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको आइडल स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक के अंदर आपको फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इस बाइक की टॉप स्पीड 155 kmph तक जाती है।

विशेषताविवरण
बाइक मॉडलबजाज पल्सर N160
इंजन टाइप164.82cc, BS6 कॉम्पलाइएंट, आयल कूल्ड, चार स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर
इंजन पावर15.68 bhp
टॉर्क14.65 Nm
इंजन फीचर्सट्विन स्पार्क, DTS i टेक्नोलॉजी, आइडल स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप सिस्टम
ट्रांसमिशनफाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
टॉप स्पीड155 kmph

किफायती कीमत

बजाज पल्सर N160 एक प्रोमिसिंग और अट्रैक्टिव मोटरसाइकिल है, जो की पावर, स्टाइल और इकॉनमी के बढ़िया बैलेंस के साथ आती है। यह मोटरसाइकिल उन लोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है, जो की अपने लिए एक स्ट्रीट फाइटर स्टाइल बाइक की तलाश कर रहे हो। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,22,974 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,30,560 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम मूल्यडाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
सिंगल चैनल एबीएस₹ 1,22,974₹ 7,745₹ 5,314
ड्यूअल चैनल एबीएस₹ 1,30,560₹ 8,179₹ 5,612

यह भी देखिए: 70km/l माइलेज के साथ Hero की इस बाइक की कीमत में आई गिरावट, मिलेगी आसान EMI पर

Leave a Comment