Force Gurkha EV में मिलेगी 350Km की रेंज और कमाल की पावर, जानिए कीमत

फाॅर्स गोरखा इलेक्ट्रिक SUV

फाॅर्स गोरखा एक जानी मानी एंट्री लेवल ऑफ रोड व्हीकल गाडी है। यह कार दुनिया भर में अपनी रुग्गदनेस और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस कार को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। पर मानिये अगर यह यही ऑफ रोड गाडी आपको जीरो एमिशन के साथ देखने को मिले तो ? czech स्टार्टअप MW मोटर ने फाॅर्स गोरखा पे आधारित अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV स्पार्टन 2.0 को बनाया है।

यह एक आल इलेक्ट्रिक SUV है, जो की बॉडीशेल, लैडर फ्रेम चेसी, सस्पेंशन, ऑफ रोड गियर और इंटीरियर कॉम्पोनेन्ट में फाॅर्स की गोरखा का इस्तेमाल करती है। साथ ही इस कार में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है। यह कार को MW ने इस तरह से बनाया है की यह कार किसी भी टेर्रिन में बिना वातावरण को प्रदूषित किये चलाई गई सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

फाॅर्स गोरखा इलेक्ट्रिक SUV
फाॅर्स गोरखा इलेक्ट्रिक SUV

Spartan 2.0 में आपको अनोखे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को आरामदायक और कनविनिएंट व्हीकल बनाते है। इस कार में आपको ऑफ रोअडिंग और ऑन रोअडिंग दोनों की ही फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको फाॅर्स गोरखा जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ब्लैंकेड ऑफ फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो की चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है। इस कार में आपको बोक्सी और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

फाॅर्स गोरखा इलेक्ट्रिक SUV
फाॅर्स गोरखा इलेक्ट्रिक SUV

स्पार्टन 2.0 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV है। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में 174 bhp की पावर और 107.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 57.4 kwh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की चीन से माँगा के लगाई गई है। इस कार के अंदर आपको एक सिंगल चार्ज पे 240 km की रेंज बड़े ही आराम से देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 20% से 80% तक की चार्जिंग मत्र आधे घंटे में देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल्स
इलेक्ट्रिक मोटरसिंगल इलेक्ट्रिक मोटर
पावर174 bhp
पीक टार्क107.5 Nm
बैटरी क्षमता57.4 kwh
रेंज240 km (एक सिंगल चार्ज पे)
चार्जिंग स्पीड20% से 80% तक आधे घंटे में

क्या फाॅर्स गोरखा EV भारत में आएगी ?

भविष्य में ऐसा हो सकता है की गोरखा की एक पियोर EV SUV आपको फाॅर्स कंपनी दवारा भारत में देखने को मिले, जो की महिंद्रा की थार EV को टक्कर दे। परन्तु जहा तक बात है MW की इस नई फाॅर्स गोरखा की यह SUV आपको इस वक्त भारत में देखने को नहीं मिलती है। यह कार इस वक्त कुछ ही यूरोपियन मार्किट में लांच करी जाएगी। इस कार की कीमत को लेके यह बताया जा रहा है, की इस कार की कीमत मत्र ₹35 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: Volkswagen भारत में लांच करेगी अपनी ये गाड़ियां, कीमत को रखेगी किफायती

Leave a Comment