Hero Xtreme 160R बाइक मिलेगी अब इतनी सस्ती कीमत पर, खरीदें मात्र ₹25,000 में

Hero Xtreme 160R बाइक

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। साथ ही यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर भी है। इस कंपनी ने 2020 में अपनी Xtreme स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को भारत में डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था। लेकिन अब हीरो ने उसकी जगह भरने के लिए हीरो xtreme 160R मोटरसाइकिल को भारत में लांच कर दिया है।

आकर्षक डिज़ाइन

xtreme 160R
xtreme 160R

हीरो xtreme 160R असल में Xtreme 1 R कांसेप्ट पे आधारित एक मोटरसाइकिल है। इस कांसेप्ट मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार 2019 EICMA में शोकेस किया था, जो की मिलान में है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको रेडिकल लुकिंग LED हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, 3D emblem, स्लीक टेल सेक्शन, LED टेल लैंप और वीनकेर्स जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

इस मोटरसाइकिल में आपको बेल्ली श्राउड फ्रंट नक़ल गार्ड, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल चार आकर्षक वैरिएंट और पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इनवर्टेड LCD कंसोल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

xtreme 160R
xtreme 160R

Xtreme 160R एक पावरफुल मोटरसाइकिल है । इस मोटरसाइकिल में आपको 163 cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक 2 वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 8500 rpm पे 15.2 PS की पावर पैदा करता है, वही इस मोटरसाइकिल में आपको 6500 Rpm पे 14 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल मत्र 4.7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को बड़े ही आराम से पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 115 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है ।

पैरामीटरडिटेल्स
इंजन टाइप163 cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक 2 वाला
पावर8500 rpm पर 15.2 PS
पीक टार्क6500 rpm पर 14 Nm
त्वरण0 से 60 kmph में 4.7 सेकंड
टॉप स्पीड115 kmph

किफायती कीमत

हीरो Extreme 160R एक स्पोर्टी और स्टाइलिश स्ट्रीट मोटरसाइकिल है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,21,997 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,33,166 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटEMI (36 महीने)डाउन पेमेंटएक्स-शोरूम प्राइस
सिंगल डिस्क₹3,504₹39,084₹1,21,636
डबल डिस्क₹3,601₹39,840₹1,24,736
स्टील्थ एडिशन₹3,653₹40,249₹1,26,372
स्टील्थ एडिशन 2.0₹3,827₹41,610₹1,31,797

यह भी देखिए: Force Gurkha EV में मिलेगी 350Km की रेंज और कमाल की पावर, जानिए कीमत

Leave a Comment