200km रेंज के साथ लांच हुआ हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रान प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक पावरफुल, स्टाइलिश और इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जिसको की आप कही भी ली जाके सफर कर सके। अगर हा तो आपके लिए इलेक्ट्रान प्रो मैक्स एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में इलेक्ट्रान इलेक्ट्रिक मोटर्स दवारा निकली गई उनकी फ्लैगशिप ई स्कूटर है। इलेक्ट्रान इलेक्ट्रिक मोटर असल में हैदराबाद में शुरू की गई एक कंपनी है, जो की हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटरों को निर्माण करती है। इस कंपनी की शुरुवात 2020 में की गई थी।

आकर्षक डिज़ाइन

इलेक्ट्रान प्रो मैक्स
इलेक्ट्रान प्रो मैक्स

इलेक्ट्रान प्रो मैक्स एक बोक्सी और एंगुलर आकर वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की देखने में काफी ज्यादा मैक्सी स्कूटर से मिलती जुलती लगती है। इस स्कूटर में आपको ऊँची विंडस्क्रीन, लम्बा सैडल, हाईवे फ्लोरबोर्ड और प्रोमिनेन्ट सेंट्रल स्पाइन देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको LED लाइट, एलाय ह्वील, पटल डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को भारत के अंदर छे आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है: ब्लैक, वाइट, रेड, ब्लू, ग्रे और स्लिवर।

इलेक्ट्रान प्रो मैक्स का डिज़ाइन न केवल स्टाइलिश है, परन्तु काम का भी है। इस स्कूटर में आपको विंडस्क्रीन देखने को मिल जाती है , जो की हवा और धुल से राइडर को बचती है। इस स्कूटर में आपको सैडल देखने को मिल जाता है, जो की दोनों ही राइडर को कम्फर्ट और स्पेस देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया बड़ा फ्लोरबोर्ड राइडर को अपने पेअर फ़ैलाने में और पोस्चर को एडजस्ट करने देने में मदद करता है। इस स्कूटर के अंदर आपको जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, वो इस स्कूटर को स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज और मोड जैसी जरुरी जानकारी दिखता है।

परफॉरमेंस

इलेक्ट्रान प्रो मैक्स
इलेक्ट्रान प्रो मैक्स

इलेक्ट्रान प्रो मैक्स एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस ही इसकी सबसे बड़ी हाईलाइट है। इस स्कूटर में आपको 9.6 kw की मिड ड्राइव मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 13 bhp की पावर और 120 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.5 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर में एक 5.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। यह बैटरी इस स्कूटर एक बार चार्ज करने पे 200 km तक की बढ़िया रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरइलेक्ट्रान प्रो मैक्स
मोटर पावर9.6 kW
पावर (BHP)13 BHP
पीक टॉर्क (Nm)120 Nm
टॉप स्पीड90 kmph
0 से 40 Kmph रफ़्तार (0-2.5 सेकंड)2.5 सेकंड
बैटरी कैपेसिटी5.4 kWh
रेंज (एक बार चार्ज करने पर)200 km

क्या होगी कीमत

इलेक्ट्रान प्रो मैक्स एक शानदार परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इलेक्ट्रान इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करेगी। इस स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कुछ भी कंपनी दवारा पाकि तौर से बताया नहीं गया है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। इस स्कूटर को यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही जनुअरी 2024 तक लांच कर देगी।

यह भी देखिये: जानिए नई Royal Enfield Himalayan के सभी एक्सेसरीज की कीमत

Leave a Comment