Tata Harrier EV होगी बोहोत जल्द लांच, जानिए पूरी डिटेल व आकर्षक कीमत

टाटा हरियर EV

टाटा मोटर्स भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV को को लांच करने वाली है। इस SUV का नाम टाटा हरियर EV होगा। यह कार असल में टाटा की लोकप्रिय SUV हरियर का ही इलेक्ट्रिक वर्शन होगी। इस कार को टाटा जेन 2 आर्किटेक्चर पे आधारित बनाएगी। यह वाली आर्किटेक्चर है, जिसपे की नेक्सॉन EV को बनाया जाता है और पंच EV को बनाया जायेगा। भारत के अंदर टाटा की हरियर EV MG की ZS EV और हुंडई की Kona इलेक्ट्रिक से मुकाबला करेगी।

टाटा हरियर EV को पहेली बार टाटा ने भारत के अंदर ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। टाटा मोटर ने यह बात भी बताई है की यह कंपनी 2025 तक अपने पुरे ही पोर्टफोलियो को इलेक्ट्रिक करने का सोच रही है। हरियर EV इस कंपनी की भारत के अंदर तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। हरियर EV टाटा के तरफ से आने वाली ऐसी पहेली इलेक्ट्रिक SUV भी होगी, जिसमे की आपको AWD ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जायेगा।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा हरियर EV
टाटा हरियर EV

हरियर EV में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जैसा की आपको आम हरियर में देखने को मिल जाता है। इस कार को टाटा ने Curvv कांसेप्ट से प्रेरित होक डिज़ाइन किया है। हरियर EV में आपको मॉडर्न और बुच लुक देखने को मिल जाएगा।

इस कार के अंदर आपको स्लीक ग्रिल, LED हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको कूपे जैसी रूफ लाइन भी देखने को मिल जाएगी। हरियर EV में आपको कई सारे ऐसे भी बदलाव देखने को मिल जाएँगे जो की इस कार को ICE इंजन वाली हरियर से अलग बनाएंगे। जैसे की इस कार में आपको नीला रंग का एक्सेंट, नए डिज़ाइन का एलाय व्हील और नया रियर बम्पर देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा हरियर EV
टाटा हरियर EV

टाटा हरियर EV में आपको दो मोटर सेटअप का सेटअप देखने को मिल जायेगा। जहा पे इस कार में आपको हर एक एक्सल पे एक मोटर देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको AWD सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। सीस कार की बैटरी या पावर आउटपुट को लेके अभी तक को भी बात पाके तौर पे सामने नहीं आई है। हलाकि ऐसा बताया जा रहा है की इस कार में आपको सिंगल चार्ज पे 500 Km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा।

क्या होगी कीमत

टाटा मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा जल्द ही अपनी हरियर EV को भी भारत के अंदर 2024 तक मार्किट में लांच कर देगी। इस कार की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹26 लाख रुपए से शुरू होक ₹35 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है। हरियर EV टाटा मोटर्स के तरफ से आने वाली एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी, जो की अपने ग्राहकों को स्पेसियस, स्टाइलिश और पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV का अनुभव कराएगी।

यह भी देखिए: 450km रेंज के साथ Mahindra लांच करेगा नई इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment