जानिए नई Royal Enfield Himalayan के सभी एक्सेसरीज की कीमत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एक्सेसरीज

रॉयल एनफील्ड हिमालयन एक जानी मानी लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल है। यह एक रुग्गड़ और वर्सटाइल परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल है, जो की किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल सभी एडवेंचर टूरिंग एंथोसिएस्ट के लिए एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल है।

इस मोटरसाइकिल के लिए मार्किट के अंदर कई सारी एक्सेसरीज उपलब्ध है। अगर आप भी एक हिमालयन मोटरसाइकिल रखते है और उसके लिए कुछ नई एक्सेसरीज लेना चाहते है, तो इस ब्लॉग में आपको इस बाइक की कोमेस्टिक और फंक्शनल एक्सेसरीज की पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

एस्थेटिक एक्सेसरीज

रॉयल एनफील्ड हिमालयन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन

अगर आप आपकी रॉयल एनफील्ड हिमालयन मोटरसाइकिल के लुक को पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहते है, तो आप ब्लैक पाउडर कोटेड हैंडलबार, ब्लैक पावर कोटेड सम्प गॉर्ड या ब्लैक पॉवर्ड कोटेड हेडलाइट ग्रिल्ल का इस्तेमाल कर सकते है। जहा पे हैंडल बार आपको ₹1800 रुपए की कीमत पे, सम्प गॉर्ड ₹2650 रुपए की कीमत पे और हेडलाइट ग्रिल ₹1200 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा आप आपकी बाइक के लिए रॉयल एनफील्ड का सीट कवर भी ले सकते है, जो की भारत के अंदर मत्र ₹950 रुपए की कीमत पे उपलब्ध है।

फंक्शनल एक्सेसरीज

अगर आप आपकी हिमालयन को लॉन्ग डिस्टेंस ट्रिप पे या ऑफ रोड एडवेंचर पे ले जाना चाहते है। तो आपके लिए ये निचे दी गई कुछ एक्सेसरीज बहुत ही ज्यादा काम की साबित हो सकती है। आप चाहे तो आप आपके लिए एक ऊँची विंडस्क्रीन ले सकते है, जो की केवल ₹1500 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा आप आपकी इस मोटरसाइकिल में सफर करने के लिए ₹1800 रुपए के हैंड गॉर्ड भी खरीद सकते है, जो की आपके हाथो को धूल मिटी, ठण्ड और बर्रिश से बचाएंगे।

इसके अलावा आप चाहे तो आप आपकी हिमालयन बाइक के लिए इंजन गार्ड भी खरीद सकते है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन के इंजन गॉर्ड की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2700 रुपए है। यह इंजन गार्ड आपके बाइक के इंजन और फ्यूल टैंक को किसी भी प्रकार के नुक्सान से बचने का काम करता है। इसके अलावा इंजन गार्ड एक तरह से मॉउंटिंग पॉइंट्स का भी काम करता है, जो की बाकि एक्सेसरीज के लिए मॉउंटिंग की जगह देता है।

लगेज एक्सेसरीज

रॉयल एनफील्ड हिमालयन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन

एक जो सबसे ज्यादा काम की एक्सेसरीज है, जो की आप आपकी रॉयल एनफील्ड की हिमालयन मोटरसाइकिल पे लगा सकते है, वो है लगेज एक्सेसरीज। इसको लगाने से आपके पास आपके सामन को रखने की जगह बाइक पे ही बन जाती है। आप चाहे तो आप एक टैंक बैग खरीद सकते है, जो की मत्र ₹2,650 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जायेगा। इस बैग में आपको 12 लीटर की कैपेसिटी देखने को मिल जाएगी। इस बैग को आप बड़े ही आराम से आत्ताच या देटच कर सकते है।

यह भी देखिए: OLA इलेक्ट्रिक को FY23 में हुआ ₹1,472 करोड़ रुपए का घाटा

Leave a Comment