Honda CB350 RS बाइक हुई भारत में लांच, जानिए कीमत और EMI प्लान

Honda CB350RS मोटरसाइकिल

Honda ने अभी हाल ही में अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीरीज CB350 H’ness का ही एक नया वैरिएंट CB350RS भारत में लांच किया है। Honda की CB350RS में RS का मतलब है, रोड सेलिंग, जो की इस मोटरसाइकिल की स्मूथ और आरामदायक राइड क्वालिटी को दर्शाता है। हौंडा की CB350RS के रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल ही, जो की अपनी प्रेरणा कलसिक CB मॉडलों से ले रही है। अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस, स्टाइल और फीचर्स के साथ आये, तो आपके लिए हौंडा की CB350RS एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Honda CB350RS मोटरसाइकिल
Honda CB350RS मोटरसाइकिल

हौंडा की CB350RS में आपको अनोखा लुक देखने को मिल जाता है, जो की इसको हौंडा की H’ness से बिलकुल अलग दिखाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और लेअनेर स्टान्स देखने को मिल जाता है। जहा पे इस गाडी में आपको उपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और स्टुब्बी टेल देखने को मिल जाते है।

इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्लैट सीट भी दी गए है। इस नई हौंडा CB350 RS में आपको रिंग के आकर का LED हेडलैंप देखने को मिल जाता है, जो की रिंग के आकर की DRLs के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

Honda CB350RS मोटरसाइकिल
Honda CB350RS मोटरसाइकिल

हौंडा CB350RS एक दमदार मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल में आपको 348.36 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है जो की हौंडा H’ness में देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल 5500 RPM पे 21.07 PS की पावर और 3000 RPM पे 30 Nm का टार्क पैदा कर पति है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्विचब्ले ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको प्लेसिंग एग्जॉस्ट नोट भी देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

हौंडा की CB350RS एक बढ़िया मोटरसाइकिल है, जो की सुपर्ब राइडिंग अनुभव, इम्प्रेससिवे लुक और रिलाएबल सर्विसिंग देती है। यह मोटरसाइकिल उन राइडर के लिए बढ़िया है, जो की अपने लिए परफॉरमेंस और स्टाइल का ब्लेंड लाने वाली मिड साइज मोटरसाइकिल का सोच रहे हो।

इस मोटरसाइकिल को Honda ने भारत के अंदर मत्र 2.14 लाख रुपए की कीमत पे लांच किया है, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र 2.19 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हौंडा ने CB350RS मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI(प्रति माह)डाउन पेमेंट
डीएलएक्सरुपये 2,14,856रुपये 5,883रुपये 59,810
डीएलएक्स मोनो टोनरुपये 2,17,857रुपये 5,965रुपये 60,482
डीएलएक्स ड्यूअल टोनरुपये 2,17,857रुपये 5,965रुपये 60,482
न्यू ह्यू एडीशनरुपये 2,19,357रुपये 6,006रुपये 60,819

यह भी देखिए: ₹4,298 रुपए की EMI पर मिलेगी TVS की सबसे प्रीमियम बाइक

Leave a Comment