मात्र ₹512 रुपए महीना खर्च पर चलेगी MG Comet इलेक्ट्रिक कार

MG Comet EV इलेक्ट्रिक गाडी

MG मोटर इंडिया है देश की दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड जिनके पास अभी केवल दो इलेक्ट्रिक कार मॉडल है एक Comet EV और दूसरी ZS EV। आज हम जिस गाडी की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है MG Comet EV। ये भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको 230 किलोमीटर तक की बढ़िया रेंज व कमाल की एडवांस फीचर मिल जाते हैं। कंपनी ने इस गाडी को शहर में चलाने के लिए डिज़ाइन किया है व ये हर परिस्तिथि में आपको बढ़िया अनुभव दे सकती है।

पावर, रेंज व चार्जिंग टाइम

MG Comet EV
MG Comet EV

नई MG Comet EV एक शानदार इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया रहेगी। इस Comet इलेक्ट्रिक में आपको मिल जाती है एक पावरफुल मोटर जो इसको देती है 41bhp की पावर व 110NM का टार्क। इस पावर के साथ ये गाडी बढ़िया अक्सेलरेशन तो देती ही है व साथ में इसमें आपको मिल जाती है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।

साथ ही इसमें आपको मिलती है एक पावरफुल 17.3kWh का बैटरी पैक जो गाडी को देता है 230 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। कंपनी आपको इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जिसके साथ Comet मात्र 5 से 7 घंटों में पूरा चार्ज हो जाती है। इस 4-सीटर गाडी के लिए इस प्रकार की परफॉरमेंस काफी बढ़िया मानी गई है।

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर

MG Comet EV
MG Comet EV

MG मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक गाडी में सभी आधुनिक फीचर दिए हैं जिनके साथ ये एक प्रीमियम लुक देने में सक्षम होती है। इस गाडी में आपको मिलती है 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको बड़ा डिजिटल सेंट्रल क्लस्टर भी मिल जाता है जहाँ पर आप व्हीकल की इनफार्मेशन के साथ मैप भी चला सकते हैं।

इस गाडी के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में आपको मिलता है एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, नेविगेशन, जीपीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर उपडते व और भी बोहोत से फीचर। इसमें आपको मिलते हैं तीन ड्राइविंग मोड, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्यूल एयर बैग, सेंट्रल लॉक, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, DRL लाइट, बढ़िया बूट स्पेस, रियर फोल्डिंग सीट, आटोमेटिक ट्रांसमिशन व और भी बोहोत से फीचर।

जानिए इसकी कीमत और EMI प्लान

MG Comet EV में आपको मिलते हैं कुल 6 वैरिएंट जिनमे आते हैं 5 कलर ऑप्शन। इस गाडी की कीमत शुरू होती है ₹8.93 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाएगी ₹12.13 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की गाडी के लिए। इस गाडी का मुकाबला होता है टाटा की Tiago EV के साथ जिसकी कीमत भी इतनी ही है। आप Comet EV को केवल ₹2 लाख रुपए की डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे ₹11,500 रुपए की किस्त अगले 84 महीनों तक।

यह भी देखिए: 2024 Hyundai Creta फेसलिफ्ट में मिलेंगे ADAS सहित कमाल के फीचर

Leave a Comment