Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक गाडी
आज भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर आ गए हैं जो किफायती कीमत पर बढ़िया इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर व बाइक लांच कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल हमारे पर्यावरण के लिए बोहोत बढ़िया हैं व ये बिलकुल भी प्रदुषण नहीं करते हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल की ड्राइविंग व राइडिंग कॉस्ट बोहोत कम होती है जिसके चलते इन्हे चलाना किफायती होता है।
आज हम जिस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करने जा रहे हैं वो देश की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। ये गाडी आपको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में मिल जाएगी व आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। आइये जानते हैं Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक गाडी के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसके सभी फीचर।
हाई-परफॉरमेंस व रेंज
Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलते हैं आकर्षक फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस जो आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया रहा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिल जाएगी एक पावरफुल 60v45ah की बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्जर होने पर निकालती है 60 किलोमीटर से अधिक रेंज। ये एक बढ़िया रेंज है आपके शहर व नज़दीकी कामों के लिए।
इस नई इलेक्ट्रिक गाडी के साथ आपको मिलता है एक टाइप 2 चार्जर जो इसको मात्र 6 से 7 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक 3-सीट वाली इलेक्ट्रिक कार है जो आपको अपनी बढ़िया रेंज व पावर के साथ एक बढ़िया अनुभव दे सकती है। कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की इस गाडी में आपको 45 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी।
आकर्षक फीचर व टेक्नोलॉजी
Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार में आपको काफी सारे आकर्षक व हाई-एन्ड टेक के फीचर मिल जाते हैं जो इस गाडी को एक बढ़िया लुक देने में मदत करते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको तीन-सीट मिलती हैं जो काफी बढ़िया कम्फर्ट के साथ आएँगी। साथ ही इसमें आते हैं LED DRL लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट, कनेक्टिंग LED टेल लाइट, सनरूफ, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एयर कंडीशनर, ड्राइविंग मोड, व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर। अगर आपको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक के दाम में इलेक्ट्रिक गाडी चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।
कीमत
Yakuza एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो की माँ लक्ष्मी इ-व्हीकल pvt Ltd का हिस्सा है। इस कंपनी का मकसद है की ये सबसे किफायती व्हीकल व बैटरी सलूशन लाएं व देश को प्रीमियम क्वालिटी के व्हीकल दें। Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक गाडी की एक्स-शोरूम कीमत है ₹1.70 लाख जो की काफी किफायती है व इस कीमत के साथ ये गाडी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है।
यह भी देखिए: Tata Tiago EV के बेस मॉडल को खरीदना हुआ आसान, देगी 315km तक रेंज