Citroen C3 Aircross लांच हुई केवल ₹9.99 लाख में, जानिए EMI प्लान

Citroen C3 Aircross

Citroen जो की एक फ्रेंच कर्माकर है, इन्होने हाल ही में अपनी दूसरी गाडी को भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में लांच किया है। citroen के तरफ से आने वाली इस नई गाडी का नाम citroen C3 aircross है। यह कार असल में एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की अपने अनोखे डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन व् पावरफुल इंजन के कारण अभी बहुत ज्यादा चर्चे में है। citreon कंपनी ने अपनी इस गाडी को भारत में मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेता जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए बनाया है।

आकर्षक डिज़ाइन

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

Citroen C3 aircross में आपको क्विर्की और ऑय काट्चिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बाकि सारी गाड़ियों से मार्किट में अलग बनता है। इस गाडी के अंदर आपको स्प्लिट LED हेडलैंप LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इसमें आपको बड़ी ग्रिल भी देखने को मिलती है, जहा पे की citroen का लोगो लगाया गया है। इस गाडी के अंदर आपको गोल आकर के फोग लैंप भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको चौड़े एयर डैम और कंट्रास्ट राग की स्किड प्लेट भी दी गई है ।

मॉडर्न इंटीरियर

इस गाडी के इंटीरियर की बात करी जाये, तो C3 Aircross में आपको ड्यूल टोन थीम का इंटीरियर दक्खने को मिलता है। इसके इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इंटीरियर में कई जगह पी सॉफ्ट टच मटेरियल और क्रोम एक्सेंट का भी इस्तेमाल किया है। इस गाडी के अंदर आपको फ्लैट लाठर व्राप्पेड स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है, जो की माउंटेड कंट्रोल्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

Citeron C3 ऐरक्रॉस के अंदर आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, यह पावरफुल इंजन इस गाडी के अंदर 109 bhp की पावर और 190 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में कंपनी ने एक 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार इस गाडी के आपको 18.5 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाएगी । C3 aircross में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड दिए गए है : इको, नार्मल और स्पोर्ट्स। चालक अपने अनुसार इसमें से किसी भी मोड का चयन करके इंजन से अलग अलग प्रकार की परफॉरमेंस का इस्तेमाल कर सकता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

C3 aircross को भारत के अंदर citreon कंपनी ने बड़े ही सस्ते व् किफायती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी को कोई भी ग्राहक मत्र 9.99 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे खरीद सकते है। जहा पे यह कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है, इसके अलावा कंपनी ने इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, कुछ नए व् किफायती EMI प्लान भी निकले है, जिनकी मदद से अब कोई भी ग्राहक इस गाडी को सस्ती emi पे खरीद सकते है।

EMI (प्रति महीना)डाउन पेमेंटकुल भुगतान राशि
₹ 13,230₹ 3.74 लाख₹ 7.94 लाख
₹ 14,010₹ 3.49 लाख₹ 8.41 लाख
₹ 14,850₹ 3.24 लाख₹ 8.91 लाख
₹ 15,750₹ 2.99 लाख₹ 9.45 लाख
₹ 16,710₹ 2.74 लाख₹ 10.03 लाख

यह भी देखिए: सभी डीजल गाड़ियों की कीमत 6.5% बढ़ेगी, जानिए कब से

Leave a Comment