सभी डीजल गाड़ियों की कीमत 6.5% बढ़ेगी, जानिए कब से

डीजल गाड़िया अब होंगी और भी ज्यादा मेहेंगी

डीजल गाड़िया भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा लोकप्रिय पॉवरट्रेन बन चुकी थी। खास कर की जबसे भारत के अंदर SUV का ट्रेंड चला है, हर कोई बढ़िया माइलेज और ज्यादा पावर के लिए अपनी SUV को डीजल पॉवरट्रेन में खरीदना पसंद करते है। अभी आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समाय में भारत के अंदर डीजल गाड़ियों में आपको 6.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

BS6 एमिशन नॉर्म

डीजल गाड़ी
डीजल गाड़ी

भारत स्टेज 6 (BS6) एमिशन नॉर्म्स अप्रैल 1 2020 से भारत के अंदर सभी गाड़ियों पे लागु कर दिए गए है। तभी से सभी नई गाड़ियों के लिए इन नए नियमो का पालन करना अनिवार्य होगया है। ऐसा करने के लिए ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर को अपने डीजल व्हीकल में कई सारे बड़े बदलाव करने पड़ते है, जैसे की इंजन और एग्जॉस्ट सिस्टम में बदलाव जहा पे की डीजल पार्टिकुलेट फ़िल्टर (DPFs), सेलेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन (SCR) सिस्टम, और यूरिया इंजेक्शन सिस्टम जैसे कॉम्पोनेन्ट को गाडी में लगाना होता है। ऐसा करने से गाडी को बनाने की व मेन्टेन करने की कुल लगत भी बाद जाती है और साथ ही फ्यूल एफिशिएंसी भी कम हो जाती है।

डीजल की बढ़ती कीमत

इसके अलावा डीजल व्हीकल की कीमत में ऐसी बढ़ोतरी के पीछे, ईंधन की बढ़ती कीमत भी एक बहुत बड़ा कारण है। डीजल की कीमत दिन प्रति दिन बहुत ही तेज़ी से बढ़ती जा रही है, ऐसा हाई टैक्स, ग्लोबल क्रूड आयल कीमत और करेंसी की कीमत में चढ़ाव व गिरावट के कारण डीजल की कीमत बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सालो में डीजल की कीमत 40% से भी ज्यादा ह चुकी है।

कम डिमांड

डीजल गाड़िया
डीजल गाड़िया

इसके अलावा डीजल गाड़ियों की बढ़ती कीमत के पीछे का कारण, लौ डिमांड भी हो सकती है। ऊपर बताये गए सभी कारणों के कारण अब ग्राहक डीजल इंजन को छोड़, CNG या इलेक्ट्रिक पावरट्रैन के तरफ पलायन कर रहे है। ICRA की रिपोर्ट के अनुसार, डीजल गाड़ियों के सेगमेंट में FY2016 से अगर तुलना करी जाये तो 58 % की गिरावट देखने को मिली है। वही FY2021 से तुलना करी जाये, तो FY2023 में यह मार्किट शेयर 29 % से गिरा है। और भविष्य को लेके यह बोलै जा रहा है, की FY2025 तक डीजल गाड़ियों का ये मार्किट शेयर 15 – 18% तक अभी और भी ज्यादा गिरेगा। ऐसे में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर को अपनी गाड़ियों के दाम बड़ा के अपनी गाड़ियों की प्रोडक्शन लगत को रिकवर करना पड़ेगा और अपना प्रॉफिट निकलना होगा।

निष्कर्ष

डीजल गाड़ियों का भारत में अभी BS6 एमिशन नॉर्म, ईंधन की कीमत में बड़वाट और कम डिमांड के कारण, एक बुरा दौर चल रहा है। इन्ही सब कारणों के कारण भविष्य में डीजल की गाड़ियों की कीमत में भारत के अंदर 6.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसलिए जो भी ग्राहक डीजल गाड़िया खरीदना चाहते है, वो अभी समय रहते खरीद सकते है, या दूसरे पॉवरट्रेन जैसे, इलेक्ट्रिक या CNG की ओर जा सकते है।

यह भी देखिए: नई Tata Nexon EV लांच हुई ₹14.74 लाख से, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment