मत्र ₹22,976 रुपए की EMI पे घर लाये, Citroen ec3 कार

Citroen eC3

citroen एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन वाली फीचर्स से भरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। Citroen को भारत में आये अभी कुछ ही महीने हुए है, और इन्होने अभी हाल ही में अपनी नई और भारत में पहेली इलेक्टिर्क हैचबैक eC3 को लांच कर दिया है। अगर आप किफायती कीमत पे एक ऐसी EV की तलाश कर रहे है, जो की कॉम्पैक्ट होने के साथ साथ बढ़िया रेंज भी दे। तो आपके लिए citroen eC3 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

क्यों है Citroen eC3 इतनी खास

Citroen ec3
Citroen ec3

Citroen की eC3 भारत के अंदर बेचीं जाने वाली को मामूली इलेक्ट्रिक कार नहीं है। यह भारत की पहेली इलेक्ट्रिक कस्टोमाेजेबल अनोखी गाडी है। भारत के अंदर यह कार 13 अलग अलग एक्सटेरियर रंगो को विकल्पों के साथ आती है, इसके अलावा इसमें आपको 3 अलग अलग पैक और 47 कस्टोमईजेशान विकल्प भी देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको रियर पार्किंग कैमरा, रियर सपोलिएर, क्रोम एग्जॉस्ट टिप और रूफ रैक देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Citroen ec3
Citroen ec3

Citroen eC3 में आपको 29.2kWh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस हैचबैक को 320 km की शानदार रेंज देती है। इसके अलावा इस EV में आपको पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इसमें 56 bhp की पावर और 143 Nm का टार्क पैदा करती है। यह कार मत्र 6.8 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 107 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। Citroen eC3 में आपको दो प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको और स्टैण्डर्ड।

कार मॉडलCitroen eC3
बैटरी क्षमता29.2 kWh
रेंज320 km
मोटर प्रकारBLDC हब मोटर
पावर (bhp)56 bhp
टार्क (Nm)143 Nm
0 से 60 kmph (सेकंड्स)6.8 सेकंड्स
टॉप स्पीड107 kmph
ड्राइविंग मोडइको और स्टैण्डर्ड

किफायती कीमत और EMI प्लान

Citroen eC3 भारत के अंदर अन्य इलेक्ट्रिक हैचबैक जैसे टाटा टिआगो EV और महिंद्रा eKUV100 से मुकाबला करेगी। Citroen ने eC3 को भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.5 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, इसके अलावा कंपनी ने इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। इन नए EMI प्लान के कारण इस हैचबैक को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान होगया है।

प्रकारएक्स-शोरूम मूल्यऑन-रोड मूल्य (दिल्ली)डाउन पेमेंटEMI (60 महीने)
Liveरु. 11.50 लाखरु. 12.42 लाख (दिल्ली)रु. 1.21 लाखरु. 22,976
Feelरु. 12.43 लाखरु. 13.40 लाख (दिल्ली)रु. 1.33 लाखरु. 25,328

यह भी देखिए: Yamaha YZF R3 बाइक भारत में जल्द ही होगी लांच, जानिए परफॉरमेंस

Leave a Comment