Yamaha Aerox 155 को खरीदना हुआ अब और भी आसान, जानिए नए EMI प्लान

Yamaha Aerox 155 स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक बढ़िया परफॉरमेंस वाली, कम्फर्टेबले व प्रैक्टिकल स्कूटर ढूंढ रहे है, तो यामाहा मोटर की aerox 155 स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह यामाहा के तरफ से आने वाली एक मैक्सी स्कूटर है, जो की स्कूटर की प्रक्टिकलिटी के साथ साथ स्पोर्ट बाइक की परफॉरमेंस और स्टाइल लेके आती है। इस स्कूटर को यामाहा ने उनके उसी प्लेटफार्म पे बनाया है, जिसपे की यामाहा की लोकप्रिय मोटरसाइकिल R15 V4 और MT 15 बनाई जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Aerox 155
Aerox 155

यामाहा की Aerox 155 स्कूटर में आपको मस्कुलर व एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसके स्पोर्टी करैक्टर को दर्शाता है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको ट्विन पोड LED हेडलाइट देखने को मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको बड़ी विंडस्क्रीन भी दी गई है। यहमा की Aerox 155 स्कूटर में आपको X आकर का मोटिफ भी देखने को मिलता है, जो की इस स्कूटर को एक अनोखा लुक देता है। इस स्कूटर के साइड प्रोफाइल की बात करी जाये, तो वह आपको स्प्लिट स्टाइल फूटबोर्ड, स्टेप उप सीट, और बड़ी अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको बॉडी के रंग के एलाय व्हील भी दिए गए है।

मॉडर्न फीचर्स

यामाहा की Aerox 155 स्कूटर में आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर की सेफ्टी और कन्वेनैंस को और भी ज्यादा बढ़िया बना देते है। इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ के साथ आता है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप, क्लॉक, बैटरी, ट्रैक्शन, जैसी कई अन्य जानकारी को दिखता है। इसके आलावा इसमें आपको Y कनेक्ट ऐप का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसके मदद से चालक अपने फ़ोन के माध्यम से राइड से जुडी जानकारी को देख सकता है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Aerox 155
Aerox 155

Aerox 155, यामाहा के तरफ से आने वाली एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 155 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की VVA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर, वाल्व टाइमिंग को ऑप्टिमाइज़ करता है। यह इंजन इस स्कूटर में 14.75 bhp की पावर 8000 rpm पे पैदा करता है। वही 6500 rpm पे ये स्कूटर अपना पीक टार्क पैदा करता है, जो की 13.90 Nm का है । इसके अलावा इसमें आपको CVT ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और आरामदायक सफर देने में मदद करता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

यामाहा ने अपनी इस स्कूटर को भारत के अंदर मत्र एक ही वैरिएंट में लांच किया है। जहा पे आपको इस शानदार स्कूटर में मत्र दो रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते – रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलिओन। यामाहा ने इस पावरफुल स्कूटर को मत्र 1.45 लाख रुपए की कीमत पे लांच किया है। इसके अलावा अब यामाहा ने इस स्कूटर का एक motoGP लिमिटेड एडिशन भी भारतीय मार्किट में उतरा है। इस कंपनी ने Aerox 155 स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटEMI
₹ 50,177₹ 4,171
₹ 17,338₹ 5,024
₹ 16,261₹ 4,603

यह भी देखिए: घर लाएं ये इलेक्ट्रिक बाइक केवल ₹4000 की EMI पर

Leave a Comment