मात्र ₹10,000 की EMI पर घर लेजाएं Maruti Brezza

Maruti Brezza

मारुती की Brezza गाडी भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। मारुती ने 2016 में अपनी इस गाडी को भारत में पहेली बार लांच किया था। तबसे लेके अभी तक इस गाडी की भारत में कुल 7.5 लाख यूनिट गाड़िया बिक चुकी है। इस गाडी ने अपनी खूबियों के कारण भारत में कई सारे बड़े अवार्डस भी जीते है, जैसे की 2017 ऑटोकार इंडिया कार ऑफ़ द ईयर और ये कार लगातार भारत की 10 सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली कार की सूचि में अपना नाम लिखते आरही है।

आकर्षक डिज़ाइन

Maruti Brezza
Maruti Brezza

मारुती Brezza में आपको अभी हाल ही में एक बड़ा अपडेट देखने को मिला है, इस गाडी के अंदर अब आपको नया एक्सटेरियर, इंटीरियर टेक्नोलॉजी और पॉवरट्रेन देखने को मिल जाते है। इस गाडी के लुक को मारुती कंपनी ने अभी पहले से भी ज्यादा अर्बन व प्रोग्रेसिव बना दिया है। इस गाडी में आपको री प्रोफाइल बोनट, स्लेंडर हेडलैंप, नई बम्पर व फोग लाइट जैसी कई सारी चीज़े दी गई है। उसके अलावा में आपको नए 16 इंच के एलाय व्हील, रूफ रेल और LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

नई Brezza में आपको पहले से भी ज्यादा टेक फीचर्स देखने को मिल जाते है, इस गाडी के अंदर अब 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इस गाडी में आपको हेड उप डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टवॉच और अलेक्सा स्किल कनेक्टिविटी, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रो। क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिम्मिंग IRVM और सुनरूफ जैसी चीज़े देखने को मिल जाती है।

दमदार पावर व परफॉरमेंस

Maruti Brezza
Maruti Brezza

मारुती Brezza एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी के अंदर आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, यह इंजन इस गाडी में 105 PS की पावर और 138 Nm का टार्क पैदा करके देता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 4 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिलता है। मारुती की Brezza SUV भारत के अंदर CNG वैरिएंट में भी आती है, जहा पे इस गाडी में आपको 92 PS की पावर और 122 Nm का टार्क देखने को मिलता है। माइलेज की बात करे, तो पेट्रोल आटोमेटिक में आपको 18.76 kmpl का और पेट्रोल मैन्युअल में आपको 17.03 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है, वही इसके CNG वैरिएंट में आपको 23.3 km/kg की माइलेज दी गई है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

मारुती Brezza एक किफायती कॉम्पैक्ट SUV है, जहा पे आपको सस्ते व किफायती दाम पे बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन व फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी की कीमत इसके वैरिएंट, फ्यूल टाइप और ट्रांसमिशन के कारण अलग अलग हो सकती है। इस गाडी की भारत में शुरुवाती कीमत 8.29 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, और उसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र 14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा मारुती सुजुकी ने अपनी इस गाडी के लिए नए EMI प्लान भी निकले है। जिसके कारण अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारईंधन प्रकारट्रांसमिशनएक्स-शोरूम मूल्यEMIडाउन पेमेंट
LXiपेट्रोलमैनुअल₹ 8.29 लाख₹ 10,022₹ 4,99,000
VXiपेट्रोलमैनुअल₹ 9.32 लाख₹ 18,037₹ 2,79,887
ZXiपेट्रोलमैनुअल₹ 10.01 लाख₹ 19,372₹ 3,00,649
ZXi Plusपेट्रोलमैनुअल₹ 11.41 लाख₹ 22,086₹ 3,42,139
VXiपेट्रोलऑटोमैटिक₹ 10.82 लाख₹ 20,941₹ 3,24,794
ZXiपेट्रोलऑटोमैटिक₹ 11.51 लाख₹ 22,287₹ 3,45,995
ZXi Plusपेट्रोलऑटोमैटिक₹ 12.91 लाख₹ 24,977₹ 3,86,692
VXiCNGमैनुअल₹ 10.44 लाख₹ 20,213₹ 3,13,229
ZXiCNGमैनुअल₹ 11.13 लाख₹ 21,559₹ 3,34,430
ZXi PlusCNGमैनुअल₹ 14.05 लाख₹ 27,208₹ 4,21,35

यह भी देखिए: केवल ₹6,000 की EMI पर घर लाएं ये Maruti की गाडी

Leave a Comment