अब Ola S1 Pro स्कूटर खरीदना हुआ और भी आसान, जानिए EMI प्लान

Ola S1 Pro जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक गाड़िया अब भारत के अंदर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। यह गाड़िया ग्रीन, क्लीन व अफोर्डेबल अल्टरनेटिव है कन्वेंशनल गाड़ियों के लिए। इलेक्ट्रिक गाड़िया में भी भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेंड बड़े ही तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। अभी हाल फ़िलहाल भारत के अंदर कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच रहे है, परन्तु अभी Ola इलेक्ट्रिक इन सभी ब्रांड में से सबसे अलग और सबसे ऊपर उभर के आता है। ओला की फ्लैगशिप स्कूटर Ola Pro प्रो में आपको कई सारे बढ़िया फीचर्स, बेहतरीन रेंज और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। अगर आग आपके लिए एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, तो ओला S1 प्रो आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

पावर व परफॉरमेंस

2 161
Ola S1 Pro जेन 2

Ola तरफ से आने वाली S1 Pro जेन 2 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 11 Kw का पीक पावर आउटपुट देती है। इस दमदार मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको,नार्मल,स्पोर्ट्स और हाइपर।

रेंज व बैटरी

किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़िया के लिए सबसे ज्यादा जरुरी उसकी रेंज होती है। Ola S1 Pro जेन 2 में आपको 195 km की शानदार रेंज एक ही बार चार्ज करने पे देखने को मिलती है। भारत के अंदर सबसे ज्यादा रेंज इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलती है। ऐसी शानदार रेंज देने के लिए, ओला ने अपनी इस स्कूटर में 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो की पहले से भी ज्यादा हलकी और एफ्फिसिएंट बनाई गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 6.5 घंटो में 5A सॉकेट का इस्तेमाल कर पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया है, जिसके कारण Ola s1 pro जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 18 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

4 157
Ola S1 Pro जेन 2

Ola S1 Pro जेन 2 न केवल एक पावरफुल और एफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, परन्तु एक स्मार्ट व कनेक्टेड स्कूटर भी है। इस स्कूटर के अंदर आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो की डैशबोर्ड व इंफोटाइमेंट सिस्टम दोनों के तरफ इस्तेमाल में लिया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको वौइस् कमांड का भी सपोर्ट देखने को मिलता है, और आप इस स्कूटर को आपके स्मार्टफोन से जोड़ के भी इस्तेमाल कर सकते है। Ola के ऐप में आपको प्रोक्सिमिटी अनलॉक, प्रोफाइल शेयरिंग, रोड साइड असिस्टेंस, स्कूटर इन्शुरन्स और वारंटी प्लान जैसी चीज़े देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

ओला कंपनी शुरू से ही भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेहद ही किफायती दाम पे लांच करती आरही है। ओला ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी एहि किया है। Ola S1 Pro जेन २ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र 1,47,499 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक ओला की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपने लिए खरीद सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान बनाते हुए, कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान निकले है। इन नए EMI प्लान के चलते अब इस स्कूटर को ग्राहक सस्ती व किफायती EMI पे खरीद सकेंगे।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI
₹10,000₹1,37,499₹4,413
₹20,000₹1,27,499₹4,104
₹30,000₹1,17,499₹3,795
₹40,000₹1,07,499₹3,486
₹50,000₹97,499₹3,177

Leave a Comment