Bajaj Pulsar NS200 मोटरसाइकिल के नए EMI प्लान

Bajaj Pulsar NS200

अगर आप एक पावरफुल व परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जो की नेकेड बॉडी के साथ आये, तो आपके लिए बजाज Pulsar NS200 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। बजाज कंपनी की Pulsar NS200 भारत में 200 cc के सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव स्टाइलिंग, पावरफुल परफॉरमेंस और किफायती कीमत का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर्स

Bajaj Pulsar NS200
Bajaj Pulsar NS200

Bajaj Pulsar NS200 अपने साथ कई सारे फीचर्स लेके आती है, जो की इस मोटरसाइकिल को मार्किट में मुजूद बाकि सारी मोटरसाइकिल से अलग बनाते है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको उपसीडे डाउन फोर्क दिखने को मिल जाते है, जो की बाइक की स्टेबिलिटी को बढ़ाते है। इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) भी देखने को मिल जाता है, जिसके कारण यह मोटरसाइकिल स्लिप या स्किड नहीं होती है। इसके अलावा इसमें आपको नया डिजिटल कंसोल भी दिया गया है, जो की डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, फ्यूल इकॉनमी इंडिकेटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज ने Pulsar NS 200 को एक एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ बनाया है। इस बाइक में आपको अनोखा व आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल के स्पोर्ट व अडवेंचरउस सवभाव को दर्शाता है। इसके अंदर आपको सिंगल पोड हेडलाइट ट्विन DRLs के साथ देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको शार्प व एरोद्य्नमिक फ्यूल टैंक भी दिया गया है। बजाज पल्सर NS200 में आपको स्प्लिट सीट, टू पीेछे पीलिओन ग्रैब रेल, अंडरबेल्ली एग्जॉस्ट, 17 इंच के एलाय व्हील जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है ।

दमदार परफॉरमेंस

Bajaj Pulsar NS200
Bajaj Pulsar NS200

बजाज की Pulsar NS200 मोटरसाइकिल में आपको 199.5 cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, चार वाल्व वाला फ्यूल इंजेक्टेड DTS i इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 9750 rpm पे 24.5 PS की पावर और 8000 rpm पे 18.74 Nm का टार्क पैदा करता है । इसके अलावा इसमें आपको 6 स्पीड का गियर बॉक्स भी दिया गया है। पल्सर NS200 के कर्ब वजन की बात करी, जाये तो वो मत्र 159.5 किलो है। इस मोटरसाइकिल में आपको 40.36 kmpl की माइलेज और 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

बजाज कंपनी भारत के अंदर अपनी लौ मेन्टेन्स व किफायती मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। बजाज Pulsar NS200 को भारत के अंदर बड़े ही सस्ते व किफायती दाम पे लाया गया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1,42,055 रुपए से शुरू के ₹1,50,683 रुपए तक जाती है। इसके अलावा बजाज अपनी Pulsar NS200 मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकली है, जिसके चलते अब इसको खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारएक्स-शोरूम मूल्यऑन-रोड मूल्यडाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
सिंगल-चैनल ABS₹ 1,42,055₹ 1,66,000₹ 17,685₹ 5,103
ड्यूल-चैनल ABS₹ 1,50,683₹ 1,75,000₹ 18,500₹ 5,358

यह भी देखिए: Yamaha MT15 V2 बाइक मिलेगी अब कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Leave a Comment