मत्र ₹ 28,416 रुपए में घर लाएं, Maruti Jimny SUV

Maruti Jimny SUV

अगर आप भी आपके लिए एक छोटी, हलकी और ऑथेंटिक ऑफ रोड गाडी ढूंढ रहे है, तो आपके लिए सुजुकी जिमनी एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। मारुती सुजुकी Jimny असल एक एक सीरीज है, जिसमे की वो सभी मिनी SUVs आती है, जिसको की जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर, मारुती सुजुकी 1970s से बनती आरही है। Jimny को दुनिया भर में सरल व रुग्गड़ डिज़ाइन, शानदार परफॉरमेंस और किफायती कीमत के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Maruti Jimny SUV
Maruti Jimny SUV

मारुती सुजुकी की नई Jimny में आपको पुरानी जिमनी से प्रेरित बोक्सी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह एक कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ आती है। इस गाडी में आपको पांच स्लॉट वाली ग्रिल, गोल हेडलैंप, चंकी पहिये, टेल गेट माउंटेड स्पेयर पहिया और चकोर टेल लाइट देखने को मिल जाती है। जिमनी भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है : जेटा और आल्फा । इसके अलावा इस गाडी में आपको सात रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको हार्ड टॉप रूफ देखने को मिलती है, और इसमें ज्यादा से ज्यादा चार लोगो को बैठाया जा सकता है।

डाइमेंशन्स

मारुती सुजुकी Jimny की लम्बी को देखा जाये, तो वो 3645 mm निकल के आती है, वही इस गाडी में आपको 1645 mm की चौड़ाई भी देखने को मिल जाती है। हाइट की बात करे, तो इस गाडी में आपको 1725 mm की हाइट दी गई है और 2250 mm का बड़ा व्हीलबेस भी इसमें आपको देखने को मिल जाता है। ग्राहक इस से बढ़िया ऑफ रोअडिंग कर सके, इसलिए इसमें आपको 210 mm की उची ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी के कर्ब वजन को देखे तो वो 1090 kg निकल के आता है। इस गाडी में आपको 85 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।

पावरफुल इंजन व परफॉरमेंस

Maruti Jimny SUV
Maruti Jimny SUV

मारुती Jimny में आपको 1.5 लीटर का पावरफुल चल सिलिंडर वाला K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह ताकतवर इंजन इस गाडी में 103 bhp की पावर और 134 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ मारुती कंपनी ने ग्राहकों को दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम का विक्लप दिया है : 5 स्पीड मैन्युअल या 4 स्पीड आटोमेटिक। ग्राहक इन दोनों ही विक्लपों में से अपनी जरुरत व पसंद अनुसार किसी भी ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है। इसके अलावा अगर माइलेज की बात करी जाये, तो इस गाडी के मैन्युअल वैरिएंट से आपको 16.94 Kmpl की माइलेज और आटोमेटिक वैरिएंट से 16.39 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

मारुती की Jimny एक बेहतरीन कॉम्पैक्ट ऑफ रोड व्हीकल है, यह गाडी भारतीय मार्किट में बड़े ही किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। इस गाडी के लेटेस्ट मॉडल की भारतीय मार्किट में कीमत मत्र 12.74 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और 15.05 लाख रुपए तक इसके टॉप वैरिएंट के लिए जाती है। इसके अलावा मारुती ने जिमनी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी लांच किये है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकाररंगएक्स-शोरूम मूल्यEMI (प्रति महीना)डाउनपेमेंट
जेटा MT (सॉलिड)सॉलिड₹ 12.74 लाख₹ 28,416₹ 1.49 लाख
जेटा MT (ड्यूअल)ड्यूअल₹ 12.99 लाख₹ 28,982₹ 1.54 लाख
जेटा AT (सॉलिड)सॉलिड₹ 13.74 लाख₹ 31,006₹ 1.63 लाख
जेटा AT (ड्यूअल)ड्यूअल₹ 13.99 लाख₹ 31,572₹ 1.68 लाख
आल्फा MT (सॉलिड)सॉलिड₹ 14.05 लाख₹ 30,477₹ 1.60 लाख
आल्फा MT (ड्यूअल)ड्यूअल₹ 14.30 लाख₹ 31,043₹ 1.65 लाख
आल्फा AT (सॉलिड)सॉलिड₹ 15.05 लाख₹ 33,412₹ 1.76 लाख
आल्फा AT (ड्यूअल)ड्यूअल₹ 15.30 लाख₹ 33,978₹ 1.81 लाख

Leave a Comment