200km रेंज के साथ लांच होगी नई Honda Activa EV स्कूटर

Honda Activa EV स्कूटर

हौंडा भारत की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक व्हीकल मौजूद है। अब ब्रांड अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारतीय मार्किट में आने की पूरी तयारी में है क्यूंकि अभी के समय में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है। TVS और Bajaj ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर एक बढ़िया मार्किट प्रेजेंस बना लिया है व अब इन्हे टक्कर देगा हौंडा भी भारत में बोहोत जल्द अपने नए Activa इलेक्ट्रिक के साथ आ सकती है।

जापान मोबिलिटी शो में दिखाया गया Honda का कांसेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda SC e Electric Scooter Concept
Honda SC e Electric Scooter Concept

कुछ समय पहले हुए जापान मोबिलिटी शो (JMS) के दौरान हौंडा मोटर कंपनी ने अपने भी बोहोत से व्हीकल को दिखाया था जिनमे से एक था SC e स्कूटर जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी भारत सहित ग्लोबल मार्किट में लांच करने जा रही है। अभी Honda ने इसका कांसेप्ट जापान मोबिलिटी शो के दौरान दिखाया जिसका अब ब्रांड प्रोडक्शन मॉडल शोकेस करने जा रही है। इस SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल-बैटरी सेटअप भी मिलेगा जो एक बोहोत जरुरी फीचर है।

हौंडा मोटर कंपनी ने अपने इस आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर SC e को काफी प्रीमियम डिज़ाइन दिया जिसको लोगों ने काफी पसंद कुया। इस SC e इ-स्कूटर में आपको फुल-विड्थ LED लाइट बार मिलती है जो इसके लुक को लक्ज़री बनाती है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है पिल्लिओं-फुट पेग, काफी बड़ी सिंगल पीस सीट, आकर्षक ब्लू एक्सेंट इसके फ्लोरबोर्ड पर, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, LED हेडलाइट, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी बोहोत से फीचर। इन फीचर के साथ ये इ-स्कूटर आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व रेंज

Honda SC e Electric Scooter Concept
Honda SC e Electric Scooter Concept

इस नए हौंडा के कांसेप्ट SC e स्कूटर में आपको मिल जाती है ड्यूल-रिमूवेबल बैटरी जिसमे प्रति बैटरी की पावर है 1.3kWh लिथियम-आयन बैटरी। ये SC e कांसेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 100km की रेंज व ये जाता है 60 से 70km/h की टॉप स्पीड तक जो की काफी बढ़िया है।

ये डिटेल स्कूटर के कांसेप्ट मॉडल के लिए है, इसके प्रोडक्शन मॉडल में आपको ज्यादा रेंज व टॉप स्पीड मिलेगी जिसका अनुमान है 200 किलोमीटर से अधिक की रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे के करीब की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच के बाद इसका मुकाबला होगा TVS iQube, Bajaj Chetak, OLA S1 Pro और Hero Vida V1 Pro।

अभी तक हौंडा मोटर कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारनि नहीं दी है लेकिन ऐसे उम्मीद की जा रही है की हौंडा अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत जल्द लांच करेगा क्यूंकि अभी देश में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने नए इ-स्कूटर को लांच करने की पूरी तयारी में है। Suzuki भी अपने Burgman EV को बोहोत जल्द मार्किट में उतारने जा रही है जिसको काफी बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखि गई है। उम्मीद है की हौंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 के आखिर तक लांच हो जाएगी।

यह भी देखिए: OMG! Ather इ-स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च, जानिए बैटरी की कीमत

Leave a Comment