Contents
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई जल्द ही भारत के अंदर अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को लांच करने वाली है। इस कार को हुंडई भारत के अंदर जनुअरी 16 2024 को लांच कर देगी। इस कार की बुकिंग पहले से ही हुंडई ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पे शुरू कर दी है। जहा पी आप भी चाहे तो इस कार को मत्र ₹25000 रुपए के टोकन अमाउंट पे अपने लिए बुक कर सकते है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह कार भारत के अंदर सात वैरिएंट में देखने को मिलेगी।
हुंडई एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी कोरियाई टेक्नोलॉजी वाली स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर मिड साइज सेगमेंट में हुंडई ने अपनी क्रेटा के मदद से कई समय तक एक तरफ़ा राज किया है। अब यह कंपनी भारत के अंदर अपनी इसी कार को एक मेजर फेसलिफ्ट अवतार में भारत के अंदर जनुअरी 2024 तक लांच करने वाली है।
एक्सटेरियर डिज़ाइन
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको अब पहले से भी ज्यादा रुग्गड़ और बोल्ड लुक देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको नई रेक्टेंगुलर ग्रिल, बोनट जितनी चौड़ी LED DRL स्ट्रिप, इनवर्टेड L एकरसक की सिग्नेचर लाइट और अपडेटेड स्क्वैरेड हाउसिंग हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इस कार के लोअर बम्पर में आपको पहले से भी ज्यादा बड़ी स्किड प्लेट, सिल्वर की पोलिश में देखने को मिल जाती है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील दिए गए है।
मॉडर्न इंटीरियर
क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको नया और मॉडर्न डिज़ाइन का इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25 इंच स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए काम में आता है। इस कार के डैशबोर्ड में आपको पियानो ब्लैक पैनल देखने को मि जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको ओपन स्टोरेज स्पेस और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
दमदार परफॉरमेंस
क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको तीन प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। यह इंजन विकल्प 6 स्पीड के मैन्युअल या CVT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएगा। इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
इस कार में आपको 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड AT का विकल्प ट्रांसमिशन में दिया जायेगा। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के अंदर दिया जाने वाला तीसरा इंजन विकल्प असल में एक 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 7 स्पीड का ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन देखने को मिल जायेगा।
इंजन प्रकार | पावर (PS) | पीक टार्क (Nm) | ट्रांसमिशन विकल्प |
---|---|---|---|
1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल | 115 | 144 | 6 स्पीड मैन्युअल या CVT |
1.5 लीटर डीजल | 116 | 250 | 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड AT |
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल | 160 | 253 | 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन |
किफायती कीमत और लांच डेट
हुंडई जल्द ही भारत के अंदर अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को लांच करने वाली है। इस कार को हुंडई भारत के अंदर जनुअरी 16 2024 को लांच कर देगी। इस कार की बुकिंग पहले से ही हुंडई ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पे शुरू कर दी है। जहा पी आप भी चाहे तो इस कार को मत्र ₹25000 रुपए के टोकन अमाउंट पे अपने लिए बुक कर सकते है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह कार भारत के अंदर सात वैरिएंट में देखने को मिलेगी।
यह भी देखिए: Hyundai भारत में लांच करेगा बिलकुल नई गाडी, जानिए लांच डेट व कीमत