Contents
Hero Electric Optima स्कूटर
अगर आप भी एक ऐसे स्कूटर की तलाश कर रहे है, जिसको चलना बेहद ही आसान हो और साथ ही उसको मेन्टेन करना बहुत ज्यादा किफायती हो, तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक Optima के बढ़िया विक्लप हो सकती है। हीरो की इलेक्ट्रिक optima, एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की भारत में चार वैरिएंट व छे रंगो के विक्लप में आती है। इस गाडी में आपको शानदार परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन व मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।
मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन
हीरो इलेक्ट्रिक Optima में आपको स्लीक व मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में मुजूद किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग दिखता है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप डिस्टेंस जैसी सभी जरुरी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इसमें आपको USB पोर्ट भी दिया गया है, जिसके मदद से आप बड़े ही आराम से आपके फ़ोन को सफर के दौरान चार्ज कर सकते है। ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है, जो की आरामदायक सफर का अनुभव देता है।
परफॉरमेंस व पावर
हीरो इलेक्ट्रिक Optima में आपको 550W ki BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W की पीक पावर आउटपुट पैदा करती है। इसके अलावा इसे आपको 51.2V 30Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। ये बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 से 5 घंटे में पूरा चार्ज कर देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 45 Kmph की टॉप स्पीड और 140 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर अपनी टू व्हीलर गाड़ियों को कम से कम व किफायती कीमत पे लांच करने के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। हीरो ने अपनी इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा स्कूटर के साथ भी एहि किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत मत्र ₹67,190 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1,29,890 रुपए तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कुल चार वैरिएंट देखने को मिल जाते है : ऑप्टिमा CX सिंगल बैटरी, ऑप्टिमा CX ड्यूल बैटरी, ऑप्टिमा CX 2.0 और ऑप्टिमा CX 5.0।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने ऑप्टिमा स्कूटर के लिए कुछ नए व सस्ते EMI प्लान निकले है। जिसके कारण अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा के अंदर आपको जो परफॉरमेंस, स्टाइल और फीचर्स देखने को मिल जाते है, वो इस सेगमेंट में किसी भी और अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलते है।
प्रकार | एक्स-शोरूम मूल्य (दिल्ली) | EMI (36 महीने) | डाउन पेमेंट |
---|---|---|---|
Optima सीएक्स सिंगल बैटरी | ₹ 67,190 | ₹ 1,936 | ₹ 15,161 |
Optima सीएक्स ड्यूल बैटरी | ₹ 85,190 | ₹ 2,454 | ₹ 17,771 |
Optima सीएक्स 2.0 | ₹ 1,06,590 | ₹ 3,206 | ₹ 11,079 |
Optima सीएक्स 5.0 | ₹ 1,29,890 | ₹ 3,902 | ₹ 13,446 |
यह भी देखिए: Bajaj Pulsar NS200 मोटरसाइकिल के नए EMI प्लान