लांच हुआ नया Electric One E1 Astro Pro जो देगा 200km से अधिक रेंज

Electric One E1 Astro Pro

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्किट भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से प्रगति कर रहा है। भारत के अंदर भी अब सभी लोग इको फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव अल्टरनेटिव के तरफ आगे बढ़ रही है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट अभी सबसे ज्यादा तेज़ी से प्रगति कर रहा है। हलाकि आज भी कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लौ परफॉरमेंस, कम रेंज जैसी दिखता का सामना करना पढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक One की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, इस कंपनी की E1 Astro प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको यह सभी कमिया देखने को नहीं मिलती है।

पावर व परफॉरमेंस

Electric One E1 Astro Pro
Electric One E1 Astro Pro

E1 Astro Pro, एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर इलेक्ट्रिक one कंपनी ने एक 2400 watt की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 65 Kmph की टॉप स्पीड पैदा करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 72 वाल्ट की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की मत्र 3 से 4 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 200 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न डिज़ाइन

Electric One E1 Astro Pro
Electric One E1 Astro Pro

E1 Astro Pro एक स्लीक व स्टाइलिश डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की भारतीय मार्किट में पांच रंगो के विक्लप में उत्तरी है : एलिगेंट वाइट, रेसिंग ग्रीन, रेड बेरी, मैटेलिक ग्रे और ब्लेज़ ऑरेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है ,जो की स्पीड बैटरी लेवल, ओडोमीटर जैसी कई सारी अन्य जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इसमें आपको LED हेडलाइट ,टेल लाइट और इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते है। E1 Astro Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 150 kg की लोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 12 इंच के एलाय व्हील भी दिए गए है।

कनेक्टेड फीचर्स

E1 astro pro इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल एक पावरफुल व स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, परन्तु इसमें आपको कई सारे स्मार्ट व कनेक्टेड फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ इनेबल्ड ऐप देखने को मिल जाता है, जो की राइडर को अलग अलग फीचर्स जैसे : लॉकिंग, अनलॉकिंग, जिओ फेंसिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिमोट स्टार्ट को स्मार्टफोन से इस्तेमाल करने में मदद करते है। इसके अलावा इसमें राइडर मोबाइल ऐप के माध्यम से स्कूटर की स्पीड, अक्सेलरेशन को लिमिट कर सकता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

इलेक्ट्रिक one कंपनी की E1 astro प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में एक गेम चैंजेर के तरह आई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सुपीरियर राइडिंग का अनुभव होता है और वो भी बड़े ही सस्ते व किफायती कीमत पे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट में मत्र .₹99,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक one कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI
₹ 10,000₹ 89,999₹ 4,307
₹ 20,000₹ 79,999₹ 3,833
₹ 30,000₹ 69,999₹ 3,359
₹ 40,000₹ 59,999₹ 2,885
₹ 50,000₹ 49,999₹ 2,411

Leave a Comment