Contents
Ola S1x Vs ather 450S vs TVS iQube
इलेक्ट्रिक स्कूटर अब पुरे ही भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय बनते जा रहे है, और अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना भी भारत के अंदर काफी ज्यादा आसान हो गया है। भारत सरकार दवारा दिए गए इन्सेन्टिव्स के कारण अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर वर्ग के लोग बड़े ही आराम से खरीद पा रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस बढ़ती लोकप्रियता को देख भारत के अंदर कई सारी कम्पनिया अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में बेच रही है। परन्तु भारत के अंदर सबसे ज्यादा चलन Ola, अथेर और TVS कंपनी की स्कूटर्स का है। इन तीन ही ब्रांड में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स व शानदार डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
1. Ola S1x इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1x इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस कंपनी की हाल ही में लांच करी गई इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में Ola कंपनी एक बहुत बड़ा मार्किट शेयर अपने पास रखती है। Ola S1X , इस कंपनी के ओर से आने वाली सबसे ज्यादा सस्ती व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो प्रकार के बैटरी पैक देखने को मिल जाते है : 2 Kwh और 3 kwh। जहा पे 2 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 91 Km की रेंज और 3 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 151 कम की रेंज देखने को मिल जाती है।
Ola S1x इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करे, तो इसमें आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 5 इंच और 3.5 इंच का डिस्प्ले वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाता। जो की बैटरी लेवल, नेविगेशन, नोटिफिकेशन और स्पीड से जुडी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस गाडी में की कीमत भारत में मत्र . ₹89,999 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1,09,999 रुपए तक जाती है।
2. Ather 450 S
अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, अथेर एनर्जी कंपनी के तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा सस्ती व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अथेर एनर्जी असल में एक स्टार्टअप है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का निर्माण करता है। अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.9 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 115 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा इसमें आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.9 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।
Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 inch की टच स्क्रीन भी दी गई है, जो की कॉल, म्यूजिक, राइड स्टैट्स, और बैटरी रेंज इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ आती है। भारत के अंदर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगो के विक्लप के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹1,27,649 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की ₹1,41,730 रुपए तक जाती है।
3. TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत के सबसे बड़े टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर TVS मोटर कंपनी की ही एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को TVS मोटर ने जनुअरी 2020 में भारत के अंदर लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट : TVS iQube S और TVS iQube ST देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 3kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 100 km की रेंज इस स्कूटर को बड़े ही आराम से देदेती है।
इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 78 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। TVS iQube में आपको नेविगेशन, कॉल और मेसाफे अलर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत मत्र ₹1,32,405 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1,47,069 रुपए तक जाती है।
यह भी देखिए: भारत की 5 सबसे सस्त 4-सिलिंडर वाली सुपरबाइक