Elvish Yadav की नई Mercedes कार
Elvish Yadav, एक जाने माने प्रसिद्ध यूटूबर और कॉमेडियन है, जो की इस बार के बिग्ग बॉस OTT सीजन 2 के विजेता भी बने है। इन्होने अभी हाल ही में एक ब्रांड न्यू Mercedes E53 AMG गाडी को ख़रीदा है। यह लक्ज़री कार की कीमत भारत के अंदर 1.06 करोड़ रुपए एक्स शोरूम निकल के आती है। यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश गाड़ियों में से एक है। Elvish ने उनकी नई कार खरीदने की खबर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के माधयम से लोगो को दी। जहा पे उन्होंने अपनी नई कार के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ” सपने भी सच होते है “।
Elvish Yadav
Elvish Yadav एक 26 साल की उम्र के एक कंटेंट क्रिएटर है, जो की हरयाणा से है। यह अपनी फनी वीडियोस को यूट्यूब व इंस्टाग्राम के माध्यम से सभी दर्शको तक पहुंचते है। अभी इनके पास यूट्यूब पे 80 लाख लोगो से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है ओर इतना ही नहीं इनके पास इंस्टाग्राम पे 17 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। Elvish दुनिया भर में अपनी विटी व रेलाताब्ले कड़ी के लिए जाने जाते है। यह अपनी वीडियोस में अपने दोस्तों को और परिवार के सदस्यों को भी साथ रखते है। इन्होने अपने करियर में कई सारे बड़े यूटूबर जैसे ; हर्ष बेनीवाल, अमित भड़ाना और आशीष चंचलानी के साथ कलबोरेट भी किया है।
Elvish ने अपना टेलीविज़न पे डेब्यू बिग्ग बॉस OTT 2 पे किया था, इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे और यह शो जिओसिनेमा पे स्ट्रीम हो रहा था। एलवीश ने इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनके एंट्री करी और यह ऐसे पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले बनने जिन्होंने रियलिटी शो के इतिहास में पहेली बार जीत हासिल करी है। इन्होने बिग्ग बॉस के फिनाले में यूट्यूब अभिषेक मल्हन को हरा के 25 लाख रुपए की धन राशि और बिग बॉस OTT सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम करी।
Mercedes E53 AMG
Mercedes E53 AMG एक हाई परफॉरमेंस वैरिएंट है, मेरसेदेज़ की E क्लास का जो की मेरसेदेज़ के तरफ से आने वाली एक लक्ज़री सेडान कार है। E53 AMG में आपको 3 लीटर का छे सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज इंजन देखने को मिल जाता है , यह इंजन इस गाडी में 429 hp की पावर और 520 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन को Mercedes ने एक इलेक्ट्रिक सुपरचार्जेर और 48 V के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा है। E53 AMG मत्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है और इस गाडी की टॉप स्पीड भी 250 kmph की है।
Mercedes E53 AMG में आपको कई सारे AMG स्पेसिफिक फीचर्स जैसे रेडियेटर ग्रिल, 19 इंच के एलाय व्हील, स्पोइलर लिप और स्पोर्टी एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में आपको नप्पा लेदर, MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको सेफ्टी फीचर्स की भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इसके अंदर आपको अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और इमरजेंसी ब्रैकिंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
यह भी देखिए: Mahindra Scorpio क्लासिक का पूरा EMI प्लान