भारत की 5 सबसे सस्त 4-सिलिंडर वाली सुपरबाइक

भारत की सबसे सस्ती सुपरबाइक

अगर आप भी एक मोटरसाइकिल एंथोसिसिस्ट है, और आप भी एक इन लाइन चार सिलिंडर इंजन वाली सुपरबाइक खरीदना चाहते है। जो की स्मूथ व पावर इंजन के साथ आये, जिसमे की आपको हाई रेवविंग नेचरम और दमदार एक्सहएस्ट आवाज़ सुनने को मिले, तो आपके लिए निचे दी गई मोटरसाइकिल बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

1. Kawasaki Ninja ZX 4R

Kawasaki Ninja ZX 4R
Kawasaki Ninja ZX 4R

कावासाकी की निंजा ZX 4R इस कंपनी की सबसे ज्यादा सस्ती व किफ़याती 4 सिलिंडर मोटरसाइकिल है, जो की भारतीय मार्किट में बेचीं जाती है। यह मोटरसाइकिल असल में निंजा ZX 10R का ही एक स्केल डाउन वर्शन है, जो की थ्रिल राइड का अनुभव कराती है। इस सुपरबाइक में आपको 399 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 77 Ps की पावर और 39 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल 14500 Rpm तक रेव भी करती है। इस मोटरसाइकिल की भारत में कीमत मत्र ₹8.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।

2. Honda CB 650 R

Honda CB 650 R
Honda CB 650 R

हौंडा कंपनी की Honda CB 650 R एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है, जो की आकर्षक स्टाइल और परफॉरमेंस का एक शानदार ब्लेंड है। इस मोटरसाइकिल में आपको 649 cc का लिक्विड कूल्ड इन लाइन चार सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 87 PS की पावर और 58 Nm का टार्क पैदा करता है। इस सुपरबाइक की भारत में शुरुवाती कीमत मत्र ₹9.15 लाख रुपए राखी गई है ।

3. Suzuki GSX S750

Suzuki GSX S750
Suzuki GSX S750

सुजुकी GSX S750 एक मिडिलवेट नेकेड मोटरसाइकिल है, जो की एक पावरफुल 749 cc के लिक्विड कूल्ड 4 सिलिंडर वाले इंजन के साथ आती है। इस सुपरबाइक में आपको 114 PS की पावर और 81 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको तीन प्रकार के ट्रैक्शन कण्ट्रोल, लौ RPM असिस्ट, ड्यूल चैनल ABS जैसे कई सारे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल की भारत में कीमत मत्र 7.46 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।

4. Kawasaki Z900

Kawasaki Z900
Kawasaki Z900

Kawasaki Z900 भारत में कावासाकी ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 948 CC का लिक्विड कूल्ड इन लिए चार सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 125 ps की पावर और 98 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस सुपरबाइक में आपको स्लिप असिस्ट क्लच, ड्यूल चैनल ABS, ट्रैक्शन कण्ट्रोल और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹7.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।

5. Honda CBR650R

Honda CBR650R
Honda CBR650R

हौंडा CBR650R एक फुल्ली फैरेड स्पोर्ट्स बाइक है, जो की भारत में हौंडा की CBR650F के रिप्लेसमेंट के तौर पे लाइ गई है। इस सुपरबाइक की कीमत भारत में मत्र 7.70 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इस बाइक एक अंदर आपको 649 cc का लिक्विड कूल्ड इन लाइन 4 सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 88 PS की पावर और 60 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको आधुनकि इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

यह भी देखिए: Mahindra Scorpio क्लासिक का पूरा EMI प्लान

Leave a Comment