Contents
निसान X ट्रेल SUV
निसान जल्द ही भारत में अपनी नई फ्लैगशिप SUV, X ट्रेल को भारत में लांच करने सोच रही है। X ट्रेल उन तीन पहली SUV में से एक होगी, जो की निसान दवारा भारत में शोकेस की जाएगी। इसके आलावा निसान इ अपनी Qashqai और juke को भी भारत में शोकेस किया था। X ट्रेल को निसान भारत में एक CBU यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट कराएगी। यह SUV भारत में वॉक्सवैगन tigaun, हुंडई टक्सन, स्कोडा कोडिअक, सिट्रोएन C5 ऐरक्रॉस, आतियादी जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
आकर्षक डिज़ाइन
निसान X ट्रेल को यह कंपनी, CMF-C/D प्लेटफार्म पे आधारित बनाएगी। यह वही प्लेटफार्म है जो की रीनॉल्ट की koleos में इस्तेमाल किया गया है। चौथी जनरेशन X ट्रेल में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको V आकर की ग्रिल, LED हेडलाइट, रूफ रेल और 19 Inch की कॉन्फ़िगरातीं देखने को मिल जाती है। इसके आलावा यह SUV भारत के अंदर पांच सीटर और सात सीटर दोनों ही सीटिंग विकल्प के साथ आती है। इस गाडी की कुल लम्बाई 4680 मम की है और चौड़ाई 1725 mm की है।
इंजन और परफॉरमेंस
X ट्रेल में आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो की मिल हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है और 1.5 लीटर का इ-पावर स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट इंजन। इस गाडी में टर्बो पेट्रोल इंजन 163 PS की पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है । वही इ-पावर वाला इंजन इस गाडी में 204 PS की पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है।
इस गाडी के इ-पावर यूनिट में आपको 4WD सिस्टम ऑप्शनल तौर पे देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 525 Nm का टार्क पैदा करके देता है। इन दोनों ही इंजन विकल्प के साथ आपको CVT गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। X ट्रेल मत्र 7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस गाडी में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।
सेफ्टी और ADAS
X ट्रेल में आपको कई सारे सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे की 6 एयर बैग, ABS जो की EBD के साथ आता है, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक परकिंग ब्रेक। X ट्रेल के अंदर आपको निसान का प्रो पायलट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की सेमि ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम है। यह सिस्टम स्टीयरिंग, अक्सेलरेशन और ब्रैकिंग को अलग अलग परसिस्तिथि के अनुसार संभाल सकता है।
क्या होगी कीमत
निसान की X ट्रेल जल्द ही भारत में लांच होने वाली है। इस गाडी की लांच तिथि अभी तक कंपनी दवारा निर्धारित नहीं करी गई है,परन्तु ऐसा माना जा रहा है की यह कार भारत में जल्द ही 2024 के शुरू या 2023 के अंत में लांच होती देखने को मिलेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, इस गाडी की कीमत भारत के अंदर ₹ 40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होगी। यह गाडी भारत में वॉक्सवैगन tigaun, हुंडई टक्सन, स्कोडा kodiaq जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। निसान की X ट्रेल उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया SUV रहेगी जो की लुक्सुरियस, स्पेसियस और फीचर से भरी SUV की तलाश कर रहे है।
यह भी देखिए: 600KM रेंज के साथ लांच हुई Lotus की इलेक्ट्रिक SUV