600KM रेंज के साथ लांच हुई Lotus की इलेक्ट्रिक SUV

Lotus Eletre SUV

Lotus एक ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स कार के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर भी अपना डेब्यू कर लिया है। इन्होने भारत के अंदर अपनी eletre कार को लांच कर, अपना डेब्यू किया है। Eletre एक इलेक्ट्रिक SUV है, जो की आकर्षक डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन है। आइये जानते है, की क्यों है लोटस की eletre कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

lotus Eletre SUV
lotus Eletre SUV

Eletre एक स्ट्राइकिंग और स्पोर्टी SUV है, जो की Emira और Evija स्पोर्ट्स कार से प्रेरित होक लोटस दवारा डिज़ाइन करी गई है। इस SUV में आपको लौ स्लुंग स्टान्स, लम्बा व्हीलबेस और शार्ट ओवरहैंग्स देखने को मिल जाते है, जो की इस SUV को डायनामिक और एजाइल लुक देते है। इस गाडी के फ्रंट में आपको स्लीक L आकर की LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट एयर डैम भी देखने को मिल जाता है, जो की इस SUV को एग्रेसिव वाइब देता है। इस SUV के साइड प्रोफाइल में आपको स्लोपिंग रओफ्लिने, 5 स्पोक एलाय व्हील और एयरोडायनामिक कॉन्टूर्स जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

lotus Eletre SUV
lotus Eletre SUV

लोटस की Eletre एक पावरफुल हाई परफॉरमेंस SUV है, इस गाडी में आपको तीन प्रकार के वैरिएंट और दो प्रकार के पॉवरट्रेन विक्लप देखने को मिल जाते है। जहा पे इन दोनों ही पॉवरट्रेन में आपको ड्यूल मोटर और 112 Kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। Eletre और Eletre S में आपको एक जैसा पावर आउटपुट और पीक टार्क देखने को मिल जाता है, जो की 603 PS की पावर और 710 Nm टार्क का है।

वही इस गाडी के R वैरिएंट में आपको 905 PS की पावर और 985 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। Eletre R में आपको 2 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी के अक्सेलरेशन और टॉप स्पीड को बढ़ाता है। eletre R की टॉप स्पीड 265 Kmph की है और यह मत्र 2.95 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। eletre और eletre S में आपको 600 Km की रेंज देखने को मिल जाती है, वही eletre R में आपको 490 KM की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है।

वेरिएंटपॉवरट्रेनपावर (PS)टार्क (Nm)टॉप स्पीड (Kmph)रेंज (Km)
एलेट्रेड्यूल मोटर603710600
एलेट्रे एसड्यूल मोटर603710600
एलेट्रे आरड्यूल मोटर905985265490

प्रीमियम कीमत

लोटस कंपनी शुरू से ही दुनिया भर में एक प्रीमियम और लक्ज़री ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। लोटस कंपनी की गाड़िया एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिलती है। लोटस की eletre भी भारत के अंदर एक लक्ज़री व् प्रीमियम कीमत के सेगमेंट में आती है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र 2.55 करोड़ एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र 2.99 करोड़ एक्स शोरूम तक जाती है। भारतीय मार्किट में यह कार ICE इंजन वाली गाड़िया जैसे Audi RS Q8, Lamborighini उरुस और BMW XM से मुकाबला करेगी।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)
एलेट्रे₹ 2.55 करोड़
एलेट्रे एस₹ 2.75 करोड़
एलेट्रे आर₹ 2.99 करोड़

यह भी देखिए: Maruti Suzuki Fronx को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment