707KM रेंज के साथ भारत में जल्द लांच होगी ये इलेक्ट्रिक SUV

Fisker Ocean SUV

फिस्केर ओसियन एक इलेक्ट्रिक SUV है, जो की भारत में जल्द ही 2023 के अंत तक लांच होने वाली है। Ocean असल में फिस्केर नमक कैलिफ़ोर्निया बेस्ड एक ऑटोमोबाइल ब्रांड की पहेली गाडी है। इस कंपनी को हेनरिक फिस्केर, जो की एक जाने माने ऑटोमोटिव डिज़ाइनर है, उन्होने शुरू किया है। हेनरिक फिस्केर ने कुछ आइकोनिक कार जैसे BMW Z8 और Aston Martin DB9 जैसी गाड़ियों पे काम किया है। Fisker कंपनी की Ocean SUV, को आम इलेक्ट्रिक SUV नहीं है, बल्कि ये एक सस्टेनेबल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार है, जो की अपने सेगमेंट में कई सारे इनोवेटिव फीचर्स और डिज़ाइन के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

फिस्केर Ocean
Fisker Ocean SUV

फिस्केर ocean भारत के अंदर एप टॉप स्पेस एक्सटर्म वर्शन में लांच होगी। इस गाडी की कुल 100 यूनिट ही बनाई जाएँगी। ocean Extreme में आपको 113 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो की ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी। यह इलेक्ट्रिक SUV में आपको 572 hp की पावर और 737 Nm का टार्क देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस SUV में आपको 707 km बढ़िया रेंज भी देखे को मिल जाएगी।

Fisker कंपनी ये दावा करती है की ocean SUV मत्र 4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार का जाएगी। इसके अलावा Ocean SUV में आपको रूफ पे सोलर पैनल देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी की रेंज को हर साल 1600 km से बड़ा देती है।

गाड़ीबैटरी (Kwh)पावर (hp)टार्क (Nm)टॉप स्पीड (kmph)0 से 100 kmph रफ़्तार (सेकंड)रेंज (km)
Fisker Ocean1135727377074 सेकंड707

मॉडर्न फीचर्स

फिस्केर Ocean
Fisker Ocean SUV

फिस्केर Ocean एक 5 सीटर SUV है, इस SUV में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। Ocean में आपको वेगं इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जो की रिजनरेटेड नायलॉन का रीसायकल कारपेट, रीसायकल रबर और सोलर पैनल से मिलके बना है। इस गाडी में आपको 17.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको डिजिटल रियर व्यू मिरर, पावर टेल गेट, 3D सराउंड सिस्टम, फ्रंट एंड रियर हीटिड सीट, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन और कीमत

Fisker Ocean एक स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक SUV है, इस SUV में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। Ocean में आपको अनोखा फ्रंट देखने को मिल जाता है, जो की LED हेडलाइट, बड़ी ग्रिल और फिस्केर के लोगो के साथ आता है।

इसके अलावा इस SUV में आपको कूप जैसे रओफ्लिने, फ्लारेद व्हील आर्च, 22 Inch के एलाय व्हील और LED टेल लाइट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। फिस्केर की यह SUV भारत के अंदर 8 अलग अलग आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच होगी। अभी तक फिस्केर ने Ocean SUV की कीमत को लेके कुछ भी खुलासा नहीं किया है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस गाडी की कीमत 80 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

यह भी देखिए: 600KM रेंज के साथ लांच हुई Lotus की इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment