जानिए OLA का कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके लिए बढ़िया

Ola प्रो जेन 2 vs S1 एयर vs S1X

Ola इलेक्ट्रिक, भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में उनके अनोखे डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस व मॉडर्न फीचर्स के लिए खूब ज्यादा पसंद करी जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी कुछ नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच किया है।आइये जानते है की ola S1x, S1 एयर और S1 प्रो जेन 2 में से आपके लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर कोनसी होगी।

मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन

Ola S1 एयर
Ola S1 एयर

तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक व फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसके अलावा तीनो में ही आपको नई LED हेडलाइट, फ्लैट सीट, पिल्लीऑन ग्रैब रेल और टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। परन्तु ओला S1 प्रो जेन 2 असल में इन तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से सबसे ज्यादा लुक्सुरियस फीचर्स व पेंट जॉब लेके अति है। इस गाडी के फ्रंट माउंटेड डिजिटल स्क्रीन में आपको की सारे हाई टेक फंक्शन्स देखने को मिल जाते है। वही Ola S1X में आपको थोड़ा फूंकिएर लुक देखने को मिलता है। गाडी के अंदर भी आपको मल्टी टोन रंगो के विक्लप देखने को मिलते है। वही ola S1 एयर में पको ड्यूल टोन रंगो की स्कीम देखने को मिल जाती है, जहा पे काले रंग स्कूटर के निचले भाग में लगाया गया है, वही ऊपरी भाग में बाकि रंगो का इस्तेमाल किया गया है।

पावर व परफॉरमेंस

Ola प्रो जेन 2
Ola प्रो जेन 2

Ola S1 pro जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसके अंदर आपको ओला की बाकि किसी भी स्कूटर के मुकाबले ज्यादा परफॉरमेंस व स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में ओला ने 8,500 w की मोटर का इस्तेमाल किया है, जो की इस स्कूटर को 116 Kmph की टॉप स्पीड और 170 Km की बढ़िया रेंज देदेती है। इसके अलावा इसमें आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है। Ola S1X एलेट्रिक स्कूटर में आपको 6000 W की पावरफुल मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है और इसकी रेंज 151 Km की है।

ओला कंपनी के तरफ से आने वाली उनकी सबसे हलकी इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला S1 एयर में आपको 2700 W की मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 110 Km की रेंज व 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही बैटरी की बात करे, तो Ola S1 प्रो जेन 2 में आपको 4 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, वही ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर और S1 एयर में आपको 3 kwh की बैटरी दी गई है। ओला S1 pro जेन 2 में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया गया है, जिसके मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।

किफायती कीमत

ओला S1 प्रो जेन 2 इन तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में से सबसे ज्यादा महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत मत्र 1,39,828 रुपए है। वही ओला S1 एयर, S1 प्रो जेन 2 से थोड़ी सी ज्यादा किफायती व सस्ती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत मत्र 1,19,827 रुपए राखी गई है। वही अगर ओला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X की बात कर, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र 99,999 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।

मॉडलशक्तिटॉप स्पीडरेंजचार्जिंग समय
Ola S1X6,000 w90 kmph151 Km7.4 घंटे
Ola S1 Air2,700 w80 kmph110 km7.4 घंटे
Ola S1 Pro Gen28,500 w116 kmph181 km6.5 घंटे

Leave a Comment