BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के नए EMI प्लान

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV

अगर आप भी आपके लिए एक स्टाइलिश, पावरफुल व इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक SUV ढूंढ रहे है, तो आपके लिए BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह असल में एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की ट्रेंडी डिज़ाइन, मॉडर्न इंटीरियर, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों है BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV

इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको स्पोर्टी व स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की ऑटोसेकंड से प्रेरित होक बनाया गया है। ऑटोसेकंड समय की सबसे छोटी यूनिट होती है। इस गाडी में आपको LED हेडलाइट स्ट्रिप और क्रिस्टल LED का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट में शानदार नई ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके साइड प्रोफाइल की बात करे तो वह आपको पावरफुल व डायनामिक वैस्टलाइन, रिप्पल D पिलर और 18 इंच के एलाय व्हील दिए गए है। इसके रियर में आपको रूफ स्पोइलर और LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

इस गाडी के इंटीरियर की बात करे, तो इसमें आपको 12.8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। BYD atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के अंदर आपको वौइस् रिकग्निशन, इंटेलीजेंट वौइस् रिमाइंडर, ब्लूटूथ, जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, एयर पूरिफिएर, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, 8 स्पीकर का साउंड सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

BYD Atto 3
BYD Atto 3

BYD atto 3 इलेक्ट्रिक SUV एक पावरफुल गाडी है, इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 60.48 Kwh की बड़ी लिथियम आयरन फोसफटे बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बड़ी बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक SUV 521 Km की शानदार रेंज एक ही बार चार्ज करने पी देदेती है। इस इलेक्ट्रिक SUV के अंदर आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी में 201 bhp की पावर और 310 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा ये SUV मत्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है और इसमें आपको 160 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

BYD कंपनी भारत के अंदर शुरू सी ही अपनी गाड़ियों को किफायती दाम पे लांच करती आरही है। इस बार भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV आपको भारतीय मार्किट में मत्र 33.99 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी के लिए BYD कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इसको खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (60 महीने)डाउन पेमेंट
Extended Range₹ 33.99 लाख₹ 65,752₹ 5,77,058
Special Edition₹ 34.49 लाख₹ 66,719₹ 5,85,313

Leave a Comment