10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़िया

इलेक्ट्रिक गाड़िया आज कल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय व किफायती होती जा रही है। भारत के अंदर भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीद पांना अब पहले से काफी ज्यादा आसान हो गया है। गवर्नमेंट स्कीम्स व इन्सेन्टिव्स के चलते, इलेक्ट्रिक गाड़ियों पे ग्राहकों को बढ़िया सब्सिडी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों से मिलने वाले फाईदो ने भी अब सभी ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ आकर्षति किया है। अगर अभी भी कम बजट में एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है, तो निचे दी गई दोनों इलेक्ट्रिक गाड़िया आपके लिए बढ़िया विक्लप हो सकती है।

1. टाटा Tiago EV

टाटा Tiago EV
टाटा Tiago EV

टाटा टिआगो EV असल में टाटा की ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक, टाटा टिआगो का एक इलेक्ट्रिक अवतार है। टिआगो EV भारत के अंदर अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और पेप्पी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस गाडी को टाटा ने 28 सितम्बर 2022 में लांच किया था। इस गाडी में आपको कुल 4 वैरिएंट देखने को मिल जाते है। XE XT XZ+ और XZ + टेक लक्स। टाटा ने इस गाडी को भारत के अंदर मत्र 8.69 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे लांच किया है, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 12.04 लाख रुपए राखी गई है।

इस गाडी के अंदर आपको दो प्रकार के बैटरी पैक देखने को मिल जाते है : 19.4 kwh और 24 Kwh, जो की 250 km और 315 km की रेंज देदेते है। इसके अलावा इस 19.4 kwh की बैटरी पैक वाले मॉडल में आपको 60 bhp और 110 Nm का टार्क देखने को मिलता है, वही 24 Kwh वाले मॉडल में आपको 74 bhp की पावर और 114 Nm का टार्क दिया गया है। इस गाडी के अंदर आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है, और ये EV मत्र 11.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

2. MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV भारत में MG मोटर्स के तरफ से आने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, भारत के अंदर MG ZS EV की शानदार सफलता को देख, MG मोटर्स ने भारत में अपनी इस नई EV को लांच किया था। यह कार असल में MG 3 हैचबैक के ऊपर कुछ मॉडिफिकेशन कर के बनाई गई है। इस गाडी की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र 7.98 लाख रुपए राखी गई है। इस कीमत पे ये EV जो फीचर्स व परफॉरमेंस साथ लेके आती है, वो इस सेगमेंट में कोई भी और गाडी नहीं लेके आती है।

MG कॉमेट EV के अंदर आपको 26.8 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बड़ी बैटरी के कारण, कॉमेट EV में आपको 300 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से एक सिंगल चार्ज पे मिल जाती है। इस गाडी के अंदर जो पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, वो 82 bhp की पावर और 160 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा यह EV मत्र 12 सेकंड में 0 से 100 Kmph की टॉप स्पीड को पार कर जाती है। इस गाडी की टॉप स्पीड भी 130 kmph की है।

Leave a Comment