Yamaha YZF R3 बाइक भारत में जल्द ही होगी लांच, जानिए परफॉरमेंस

Yamaha YZF R3

यामाहा भारत में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड में से एक है। यह एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर जो की अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। यामाहा भारत के अंदर अलग अलग सेगमेंट की कम्यूटर की बाइक्स और सुपरबाइक का लाइनअप रखती है। हलाकि काफी समय से सब 400cc का सुपरस्पोर्ट सेगमेंट इनके लाइनअप में अभी तक गायब था। इसी कमी को पूरा करने करने के लिए यामाहा जलधि ही अपनी नई यामाहा YZF R3 को भारत में लांच करने वाली है।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा YZF R3
यामाहा YZF R3

2023 यामाहा YZF R3 में आपको एयरोडायनामिक और अग्ग्रेसिवे डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की यामाहा की R1 और R6 से प्रेरित है। इस मोटरीकक्लि में आपको फुल फायरिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको LED हेडलैंप और एयर इन्टेक वेंट भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और स्लीक टेल सेक्शन दिया गया है, जो की LED टेल लैंप के साथ आता है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा YZF R3
यामाहा YZF R3

यामाहा YZF R3 एक पावरफुल मोटरसाइकिल होने वाली है। इस मोटरसाइकिल में आपको 321 cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 40.4 bhp की पावर और 29.4 Nm का टार्क देखने को मिल जायेगा। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी, जो की स्मूथ जारशिफ़्ट का अनुभव कराएगा। इस इंजन को इस तरह से टियूं किया जायेगा की इस मोटरसाइकिल में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल मत्र 6 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 25 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिलेगी।

मोटरसाइकिल विशेषताएँडिटेल्स
इंजन प्रकार321 cc पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर (bhp)40.4 bhp
टार्क (Nm)29.4 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड, स्मूथ जारशिफ़्ट
टॉप स्पीड180 Kmph
0 से 100 Kmph (सेकंड्स)6 सेकंड्स
माइलेज25 kmpl

क्या होगी कीमत

Yahama YZF R3 भारत के अंदर एक सब 400cc सुपरस्पोर्ट बाइक सेगमेंट में उतरी जाएगी, जहा यह मोटरसाइकिल कावासाकी निंजा 400, KTM RC 390, BMW G10 RR और अप्रिलिअ RS 457 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी। अभी तक इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके कंपनी दवारा कुछ भी पक्के तौर पे बताया नहीं गया है, पर कुछ सूत्रों के अनुसार यह मोटरसाइकिल भारत में 4 लाख रुपए की कीमत पे लांच करी जा सकती है।

Suzuki V Strom 800DR बाइक जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए फीचर्स

Leave a Comment