MG Comet EV को खरीद पाना हुआ बेहद ही आसान, जानिए नए EMI प्लान

MG Comet EV

अगर आप भी आपके लिए एक स्मार्ट, स्टाइलिश और इको फ्रेंडली कार की तलाश कर रहे है, जो की शहर के बिजी ट्रैफिक में भी आपको बड़े ही आराम से इधर से उधर पंहुचा दे, तो आपको एक बार MG कॉमेट EV के ओर जरूर देखना चाहिए। MG की Comet EV, MG मोटर इंडिया की अभी हाल फ़िलहाल की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार है। MG Comet EV एक अल्ट्रा कॉम्पैक्ट, दो डोर हैचबैक है। इस गाडी में आपको स्लीक डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet EV एक पावरफुल कॉम्पैक्ट हैचबैक है। इस गाडी में आपको एक रियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस हैचबैक को 42 PS की पावर और 110 Nm का टार्क पैदा करके देती है। इसके अलावा इस कार में आपको 100 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है, और यह कार मत्र 8.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। MG Comet EV में आपको स्मूथ और साइलेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है। इस कार का टर्निंग रेडियस भी मत्र 4.2 मीटर का है, मतलब की यह कार टाइट से टाइट जगह पे भी आराम से मोड़ी जा सकती है।

कार मॉडलMG Comet EV
मोटर प्रकाररियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर
पावर (PS)42 PS
टार्क (Nm)110 Nm
टॉप स्पीड100 Kmph
0 से 60 Kmph (सेकंड्स)8.5 सेकंड्स
टर्निंग रेडियस4.2 मीटर

बड़ी बैटरी

MG Comet EV
MG Comet EV

MG की Comet EV में आपको 17.3 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी लिथियम आयन बैटरी इस कार को 230 km की शानदार रेंज देदेती है। यह बैटरी को प्रिस्मैटिक सेल्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है। यह सेल कॉम्पैक्ट और ज्यादा एफ्फिसिएंट होते है, सिलिंड्रिकल सेल्स के मुकाबले। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए MG Comet में आपको 3.3 kwh का चार्जर भी देखने को मिल जाता है। जो की इस कार को मत्र सात घंटो में पूरा चार्ज कर देता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जिसकी मदद से आप मत्र 1 घंटे में इस कार को 0 से 80 % तक पूरा चार्ज कर पाते है।

फीचर्स, किफायती कीमत और EMI प्लान

MG Comet EV के अंदर आपको पावर अडजस्टेबले ORVMs, रिवर्स पार्किंग, फुल डिजिटल क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। MG ने अपनी कॉमेट EV को भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत मत्र ₹ 7.98 लाख रुपए से भारत के अंदर शुरू हो जाती है। इसके अलावा MG अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी लाइ है, जिसके कारण इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

प्रकारमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (प्रति महीना)डाउन पेमेंट
Paceरु. 7.98 लाखरु. 15,839रु. 83,192
Playरु. 9.28 लाखरु. 18,386रु. 96,635
Plushरु. 9.98 लाखरु. 19,769रु. 1.04 लाख

Leave a Comment