Yamaha का सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा इतनी कम कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Yamaha Ray ZR

Yamaha मोटर इंडिया असल में यामाहा मोटर कंपनी की एक सब्सिडरी कंपनी है। यामाहा मोटर कंपनी एक जापानीज कंपनी है, जो की दुनिया में एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल और स्कूटरों के लिए जानी जाती है। यामाहा मोटर इंडिया की शुरुवात 2001 में हुई थी। भारत के अंदर यह कंपनी हर एक प्रकार के ग्राहक की जरूरतों को पूरी करने के लिए अलग अलग प्रकार की टू व्हीलर को मार्किट में लांच करती आरही ह।

Yamaha मोटर इंडिया की Ray ZR एक 125 cc स्कूटर है, जो की यंग और अर्बन राइडर को धयान में रख के बनाई गई है। यामाहा की Ray ZR एक स्टाइलिश, स्पोर्टी और एजाइल व्हीकल है। इस स्कूटर को भारत के अंदर पहेली बार 2019 में लांच किया गया था। इसके अलावा 2023 में इस स्कूटर को हाइब्रिड सिस्टम के साथ अपग्रेड भी किया था। आइये जानते है की क्यों है यामाहा की Ray ZR स्कूटर इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा Ray ZR
Yamaha Ray ZR

Yamaha की Ray ZR असल में अर्मौरेद एनर्जी के कांसेप्ट के आधारित है। इस स्कूटर में आपको स्टर्डी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । ray ZR में आपको शार्प और एजी फ्रंट देखने को मिल जाता है । जहा पे आपको यंहा की आइकोनिक LED हेडलाइट और पोजीशन लाइट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको मोटरसाइकिल जैसा हैंडलबार दिया गया है। यह स्कूटर एक स्पोर्टी लुक वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा Ray ZR
Yamaha Ray ZR

Yamaha की Ray ZR एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको जिप्पी और फन टू राइड परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको स्मूथ और रेस्पॉन्सिव इंजन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 125 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको 8.04 bhp की पावर और 10.3 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता हाउ। यह स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड और 71.33 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

पैरामीटरविवरण
नामYamaha Ray ZR
इंजन125 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन
पावर8.04 bhp
पीक टार्क10.3 Nm
टॉप स्पीड80 kmph
माइलेज71.33 kmpl

किफायती कीमत

यामाहा की Ray ZR स्कूटर को स्टाइलिश, स्पोर्टी और एजाइल राइड का अनुभव दिया गया है । इस स्कूटर को यामाहा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹86,790 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹92,330 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

प्रकारएक्स शोरूम मूल्यEMIडाउनपेमेंट
ड्रम₹ 86,790₹ 2,784₹ 17,358
डिस्क₹ 89,790₹ 2,877₹ 17,958
स्ट्रीट रैली₹ 92,790₹ 2,971₹ 18,558
हाइब्रिड ड्रम₹ 84,730₹ 2,716₹ 16,946
हाइब्रिड डिस्क₹ 87,730₹ 2,809₹ 17,546
हाइब्रिड स्ट्रीट रैली₹ 90,730₹ 2,903₹ 18,146
मोटोजीपी एडिशन₹ 92,330₹ 2,960₹ 18,466

यह भी देखिए: अब मात्र ₹5,700 रुपए की EMI पर घर लाएं Triumph की पावरफुल बाइक

Leave a Comment