BYD ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, 309km/h की टॉप स्पीड के साथ बनाया रिकॉर्ड

BYD की U9 इलेक्ट्रिक सुपरकार

BYD ऑटो एक चिनेसे ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। BYD की शुरुवात भारत के अंदर 2003 में की गई थी। यह कंपनी दुनिया की एक लीडिंग EV मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट का 20% शेयर रखती है। BYD को इसकी इनोवेटिव बैटरी टेक्नोलॉजी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की किया जाता है। BYD की yangwang एक प्रीमियम EVs की सीरीज है, जो की परफॉरमेंस, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी को कंबाइन करती है।

BYD की yangwang सीरीज में अब आपको एक नई गाडी U9 देखने को मिल जाती है। BYD की U9 एक इलेक्ट्रिक सुपर कार है, जो की दुनिया की सबसे ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल होने का दवा करती है। यह कार BYD की पहेली कोशिश है हाई एन्ड स्पोर्ट कार मार्किट में उतरने की। ऐसा करके यह कंपनी अब फेरारी, लेम्बोर्गिनी और टेस्ला जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD U9
BYD U9

BYD की U9 एक फ्यूचरिस्टिक और एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ आने वाली कार है। इस कार में आपको लौ और वाइड स्टान्स देखने को मिल जाता है। यह कार शार्प लाइन और कर्व के साथ आती है। इस कार में आपको स्पीड और दयनामिस्म का भाव देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की हेक्सागोनल पैटर्न में आती है। यह कार LED हेडलाइट और एयर इन्टेक के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD U9
BYD U9

BYD की U9 एक बीस्ट है, जब बात परफॉरमेंस और पावर की की जाये। यह कार अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग कर 1,287 hp की पावर और 1626.9 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। ऐसा करके यह कार 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को मत्र 2.36 सेकंड में ही पूरा कर देती है। यह रफ़्तार फेरारी SF90 और बुगाटी की चिरोन से भी ज्यादा तेज़ है। इस कार में आपको 308 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह कार एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से 450 km की रेंज देदेती है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरBYD U9
पावर (hp)1,287
टॉर्क (Nm)1626.9
0 से 100 Kmph2.36 सेकंड
टॉप स्पीड (kmph)308
रेंज (km)450 (सिंगल चार्ज पर)
ड्राइविंग मोडतीन प्रकार के

क्या है कीमत

BYD की U9 इलेक्ट्रिक सुपरकार अभी तक भारतीय मार्किट में लांच नहीं की गई है । यह कार अभी केवल चीन में ही बेचीं जा रही है। चीन में इस कार की कीमत मत्र 1,680,000 युआन है। BYD ने अपनी इस कार को भारत में भी लांच करने में रूचि दिखाई है। BYD इस कार को भारत के अंदर जल्द ही हो सकता है की एक जॉइंट वेंचर के रूप में लांच करे। इस कार की कीमत भारत के अंदर हो सकता है की मत्र ₹3.14 करोड़ रुपए हो।

यह भी देखिए: KIA की नई इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलेगी 708Km की रेंज, जानिए घंसू कीमत

Leave a Comment