अब मात्र ₹5,700 रुपए की EMI पर घर लाएं Triumph की पावरफुल बाइक

Triumph स्पीड 400

Triumph मोटरसाइकिल एक आइकोनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी की शुरुवात 1902 में हुई थी। इस कंपनी के पास भूत काल में लीजेंडरी मोटरसाइकिल बनाने का एक बहुत ही सुनहरा इतिहास है। यह Triumph के पास कई सारे आइकोनिक मोटरसाइकिल है, जैसे की बोनविल्ले, टाइगर, राकेट और स्पीड ट्रिपल। ट्राइंफ ने भारतीय मार्किट में अपनी शुरुवात 2013 में की थी। इस कंपनी का एक बहुत ही बड़ा लॉयल फैन बेस रहा है ।

यह कंपनी भारत के अंदर अलग अलग प्रकार के ग्राहकों को केटर करने के लिए अलग अलग प्रकार की मोटरसाइकिल को लांच करती आरही है। स्पीड 400 भी इस कंपनी की एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक को ट्राइंफ ने बजाज आउट नाम की एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर के साथ पार्टनरशिप में बनाया है। आइये जानते है की क्यों ट्राइंफ 400 है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

ट्राइंफ स्पीड 400
Triumph स्पीड 400

Triumph स्पीड 400 असल में स्पीड ट्विन से प्रेरणा लेके बनाई गई है। स्पीड ट्विन ट्राइंफ की सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्लासिक मोटरसाइकिल है। स्पीड 400 में आपको गोल हेडलाइट, सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कर्वी फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट और साइड स्लुंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : कार्निवाल रेड विथ फैंटम ब्लैक, कास्पियन ब्लू विथ स्टॉर्म ग्रे और फैंटम ब्लैक विथ स्टॉर्म ग्रे। यह बाइक स्लीक और एलिगेंट लुक के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

ट्राइंफ स्पीड 400
Triumph स्पीड 400

Triumph स्पीड 400 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 398.15 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है, जो की आपको स्क्रेम्ब्लेर 400 X में देखने को मिल जाता है। यह बाइक 8,000 rpm पे 39.5bhp की पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 6500 rpm पे 37.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको 176 kg का कर्ब वजन और 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरस्पीड 400
इंजन क्षमता (cc)398.15
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर (bhp)39.5 @ 8,000 rpm
पीक टार्क (Nm)37.5 @ 6,500 rpm
गियरबॉक्सछे स्पीड
कर्ब वजन (kg)176
फ्यूल टैंक क्षमता (लीटर)13

कीमत

Triumph की मोटरसाइकिल भारत के अंदर शुरू सी ही एक थोड़ा प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। हलाकि स्पीड 400 को ट्राइंफ ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.33 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। यह बाइक भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350, हौंडा H ness CB350 और बेनेल्ली इम्पीरिअल 400 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

ऋण राशिडाउनपेमेंटकार्यकालEMI
₹ 2,00,000₹ 33,00012 महीने₹ 17,539
₹ 2,00,000₹ 33,00024 महीने₹ 9,263
₹ 2,00,000₹ 33,00036 महीने₹ 6,512
₹ 1,75,000₹ 58,00012 महीने₹ 15,346
₹ 1,75,000₹ 58,00024 महीने₹ 8,106
₹ 1,75,000₹ 58,00036 महीने₹ 5,698

यह भी देखिए: नई 2024 KIA Carnival होगी इस दिन भारत में लांच, जानिए बढ़िया कीमत

Leave a Comment