अब केवल ₹4800 की EMI पर मिलेगी Yamaha की पावरफुल स्पोर्टी बाइक

यामाहा की MT 15 मोटरसाइकिल

यामाहा मोटर कंपनी एक जापानीज मल्टी नेशनल कारपोरेशन है, जिसकी शुरुवात 1955 में की गई थी। यह कंपनी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग में एक वर्ल्ड लीडर है। मोटरसाइकिल के अलावा भी यामाहा कंपनी मरीन प्रोडक्ट, पावर प्रोडक्ट और अन्य व्हीकल का निर्माण करती है। इतने पुराने इतिहास के चलते यामाहा ने हाई परफॉरमेंस और रिलाएबल मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी का नाम पा लिया है।

यामाहा की MT 15 एक स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है, जो की उन राइडरो के लिए बनाई गई है, जो की अपने लिए एक थ्रिलिंग परफॉरमेंस देने वाली कम्फर्टेबले मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। यामाहा की MT 15 इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यामाहा की MT सीरीज हमेशा से ही अपने एग्रेसिव और पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। यामाहा MT 15 भी आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस किफायती कीमत पे लाके देदेती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा MT 15
यामाहा MT 15

यामाहा की MT 15 में आपको बोल्ड और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन यामाहा के MT सीरीज को दर्शता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन, मस्कुलर फ्यूल टैंक और एजी हेडलाइट देखने को मिल जाती है। यह हेडलाइट इस मोटरसाइकिल को एक पावरफुल और डोमिनेटिंग औरा देती है। इस बाइक में आपको उपस्वेप्ट टेल सेक्शन और शार्प LED टेल लाइट ददखने को मिल जाती है। इस बाइक को भारत के अंदर कई प्रकार के आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

Yamaha MT 15 V2
यामाहा MT 15

यामाहा की MT 15 में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो की 10,000 rpm पे 18.4 PS की पावर और 7500 rpm पे 14.1 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस बाइक में आपको 45 Kmpl तक की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। वही अगर इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करे, तो इसमें आपको 130 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपलिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
इंजन साइज155 cc
इंजन प्रकारफ्यूल इंजेक्टेड
पावर10,000 rpm पर 18.4 PS
टॉर्क7500 rpm पर 14.1 Nm
माइलेज45 Kmpl
टॉप स्पीड130 kmph

किफायती कीमत

यामाहा की MT 15 एक शानदार पैकेज है उन राइडर के लिए जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, फीचर रिच और परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल की तलाश में हो। यामाहा की MT 15 को भारत के अंदर एक बजट फ्रेंडली विकल्प के रूप में लांच किया गया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.68 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटडाउन पेमेंटEMI (36 महीने की लोन अवधि)
MT-15 V2 स्टैंडर्ड₹ 49,477₹ 4,831
MT-15 V2 डीलक्स₹ 52,000₹ 5,012
MT-15 V2 मोटो जीपी एडिशन₹ 54,000₹ 5,200

यह भी देखिए: टोयोटा की taisor SUV जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment