महिंद्रा की नई स्कार्पियो N को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और EMI प्लान

महिंद्रा की नई स्कार्पियो N

महिंद्रा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ और बढ़िया ऑफ रोड परफॉरमेंस देने वाली SUVs के लिए जानी जाती है। महिंद्रा कंपनी की स्कार्पियो कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। स्कार्पियो महिंद्रा की आइकोनिक गाड़ियों में से एक है। महिंद्रा ने 2023 में अपनी इसी आइकोनिक कार को एक मॉडर्न रूप देके लांच किया था।

इस नई कार का नाम स्कार्पियो N है, जो की अब पुरानी स्कार्पियो के बदले ज्यादा मॉडर्न डिज़ाइन व् फीचर के साथ आती है। स्कार्पियो N को भारत के अंदर सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों दवारा पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी आपके लिए एक नई और मॉडर्न लेकिन रुग्गड़ SUV की तलाश कर रहे है, जो की मॉडर्न फीचर के साथ ही बढ़िया ऑफ़ रोड परफॉरमेंस भी दे, तो आपके लिए महिंद्रा की स्कार्पियो N एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

स्कार्पियो क्लासिक
स्कार्पियो N

स्कार्पियो M में आपको पावर और रुग्गड़नेस का भाव इसको पहेली बार देखने में आता है। इस कार में आपको सिग्नेचर क्रोम ग्रिल इसके फ्रंट में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की C आकर के LED DRLs के साथ आते है । इस कार में आपको मस्कुलर बोनट और बोल्ड करैक्टर लाइन इसके साइड प्रोफाइल में देखें को मिल जाती है, जो की इस कार को डायनामिक स्टान्स देती है। इस कार के रियर में आपको स्टैक्ड LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा की स्कार्पियो N
स्कार्पियो N

महिंद्रा की Scorpio N में आपको दो प्रकार के पावरफुल इंजन देखने को मिल जाते है : 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन। इस कार के पेट्रोल इंजन में आपको 200 bhp की पावर और 380 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

वही इस कार के डीजल इंजन में आपको 170 bhp की पावर और 400 Nm ka पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 13.29 kmpl की माइलेज और डीजल वैरिएंट में 16.23 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरपेट्रोल इंजनडीजल इंजन
इंजन टाइपटर्बो चार्ज पेट्रोल इंजनटर्बो चार्ज डीजल इंजन
इंजन साइज2 लीटर2.2 लीटर
पावर200 bhp170 bhp
टॉर्क380 Nm400 Nm
माइलेज13.29 kmpl16.23 kmpl

किफायती कीमत

महिंद्रा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। महिंद्रा की नई स्कार्पियो N भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13.60 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹24.54 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)EMI (₹) (60 महीने के लिए @ 8.5% ब्याज दर पर)डाउन पेमेंट (₹) (एक्स-शोरूम मूल्य का लगभग 15%)
Z2 पेट्रोल MT15.84 लाख रुपए29,2462.38 लाख रुपए
Z2 डीजल MT16.34 लाख रुपए30,2212.45 लाख रुपए
Z8 पेट्रोल MT18.15 लाख रुपए33,7232.72 लाख रुपए
Z8 डीजल MT18.65 लाख रुपए34,7002.79 लाख रुपए
Z8 पेट्रोल AT19.40 लाख रुपए36,2122.91 लाख रुपए
Z8 डीजल AT19.90 लाख रुपए37,1892.98 लाख रुपए
ZL पेट्रोल MT22.74 लाख रुपए42,2153.41 लाख रुपए
ZL डीजल MT23.24 लाख रुपए 43,1923.49 लाख रुपए
ZL पेट्रोल AT24.04 लाख रुपए44,7483.61 लाख रुपए
ZL डीजल AT24.54 लाख रुपए45,725 3.68 लाख रुपए

Leave a Comment