Skoda जल्द भारत में लांच करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, 500Km रेंज और किफायती कीमत

Skoda Epiq कॉम्पैक्ट SUV

स्कोडा एक जानी मानी czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल और प्रैक्टिकल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। स्कोडा को भारत के अंदर भी सुपर्ब जैसी गाड़ियों के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। स्कोडा दुनिया के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख, अब खुद को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में पूरी तरह से उतर देना चाहा रही है।

इसी के चलते स्कोडा ने Enyaq iV और enyaq कूप iV का सोचा था। लेकिन अब स्कोडा भारत के अंदर अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार स्कोडा epiq को भी जल्द ही लांच करने वाली है। Epiq एक कॉम्पैक्ट SUV होगी, जो की 2025 तक अपना डेब्यू करेगी। इस कार में आपको फंक्शनलिटी, मॉडर्न डिज़ाइन, सिटी फ्रेंडली इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जायेगा।

आकर्षक डिज़ाइन

स्कोडा Epiq
स्कोडा Epiq

स्कोडा की नई आने वाली कॉम्पैक्ट SUV Epiq में आपको इस ब्रांड की मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको रोबोट, फंक्शनल और ऑथेंटिक एस्थेटिक एलिमेंट दिया जायेंगे। इस कार में आपको स्कूलपतेड़ बोनट देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको टेक डेक ग्लॉसी ब्लैक रंग में देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 490 लीटर की लगेज कैपेसिटी भी देखने को मिलेगी।

दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा Epiq
स्कोडा Epiq

स्कोडा की epiq एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV होगी। इस कार में आपको 38 kWh से लेके 56 kwh तक के बिच ही कही कोई कैपेसिटी वाली बैटरी देखने को मिल जाएगी। यह एक लिथियम आयन बैटरी होगी । इस कार में आपको 400 km तक की शानदार रेंज देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको फ़ास्ट चार्जिंग और बी डायरेक्शनल चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा। और ऐसा हो सकता है की स्कोडा अपनी इस कार को MEB 21 प्लेटफार्म पे बनाएगी ।

किफायती कीमत

स्कोडा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच करती आरही है। स्कोडा की नई epiq भी भारत के अंदर आपको बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाएगी।

इस कार को लेके न अभी तक इसकी लांच तिथि या कीमत की जानकारी सामने आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुमान अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹19 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹23 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी 3 बिलकुल नई कॉम्पैक्ट SUVs, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment