Odysse Electric Evoqis इलेक्ट्रिक बाइक की नई कीमत व EMI प्लान

Odysse Electric Evoqis मोटरसाइकिल

इलेक्ट्रिक गाड़िया भारत के अंदर अब बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के भारत में इतना ज्यादा लोकप्रिय होने का कारण, इनका इको फ्रेंडली सवभाव, दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स व किफायती कीमत है। भारत के अंदर अभी कई सारे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की इस बदलते मार्किट में सामने आये है। इन सभी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से Odysse कंपनी, अपने अनोखे डिज़ाइन व दमदार परफॉरमेंस के कारण बहुत ज्यादा पसंद करी जा रही है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल odysse इलेक्ट्रिक Evoqis को भारत में लांच किया है।

पावर व परफॉरमेंस

Odysse Electric Evoqis
Odysse Electric Evoqis

Odysse कंपनी की इलेक्ट्रिक Evoqis मोटरसाइकिल एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस शानदार बाइक में आपको 3000 W की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 4.32 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। जो की स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 140 km की बढ़िया रेंज बड़े ही आराम से एक बार चार्ज होने पे देदेती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक मत्र 6 घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज हो जाती है। यह मोटरसाइकिल 6 bhp की पावर और 64 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इसमें आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है।

मॉडर्न फीचर्स

Odysse Electric Evoqis
Odysse Electric Evoqis

Odysse इलेक्ट्रिक Evoqis मोटरसाइकिल न केवल बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आती है, पर साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको असिस्टेड बाइकिंग मोड, रिवर्स गियर सिस्टम, कीलेस एंट्री, डिस्क ब्रेक, ड्यूल रियर सस्पेंशन, स्विच स्टार्ट टॉप बटन, एंटी थेफ़्ट लॉक, जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। Evoqis बाइक में आपको म्यूजिक सिस्टम व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। यह मोटरसाइकिल 170 kg के लोड कैपेसिटी के साथ आती है, और भारत के अंदर पांच रंगो में बेचीं जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

odysse इलेक्ट्रिक एवोकीस में आपको स्पोर्टी व आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको कई सारी अलग अलग जैपनीज़ सुपर स्पोर्ट बाइक से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके फ्रंट में आपको LED लाइटिंग दी गई है, और इस मोटरसाइकिल को एलाय फ्रेम पे बनाया गया है। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर कंपनी ने 17 इंच के एलाय व्हील दिए है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Odysee कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियों को बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे लांच करती आरही है। odysee ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ भी एहि किया है, भारत के अंदर को भी ग्राहक Evoqis मोटरसाइकिल को मत्र 1.71 लाख रुपए की कीमत पे खरीद सकता है। इसके अलावा odysee कंपनी ने अभी हल ही में इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इसको खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटEMI
₹ 71,250₹ 3,227
₹ 51,250₹ 3,872
₹ 31,250₹ 4,517
₹ 11,250₹ 5,162

यह भी देखिए: घर लाएं ये इलेक्ट्रिक बाइक केवल ₹4000 की EMI पर

Leave a Comment