वॉल्वो EX90
वॉल्वो तैयारी कर रही है भारत के अंदर अपनी नई फ्लैगशिप electric SUV EX90 को लांच करने की। यह वॉल्वो की पहेली इलेक्ट्रिक कार होगी जो की SPA2 प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस कार को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की यह अलग अलग प्रकार के एलेक्ट्रिफिएड पॉवरट्रेन और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को सपोर्ट कर सके। EX90 में आपको वॉल्वो का नया डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
स्टाइलिंग फीचर्स
EX90 में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लौ रओफ्लिने और लम्बा व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। यह कार स्पेसियस केबिन के साथ आती है। इस कार के फ्रंट में आपको सिग्नेचर थॉर हैमर LED हेडलैंप, बंद ग्रिल और बड़ा वॉल्वो का लोगो देखने को मिल जाता है। इस स्कार के रियर में आपको वर्टिकली ओरिएंटेड टेल लाइट, स्पोइलर और डिफ्यूजर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़े पैनोरमिक गिलास रूफ, फ्लश डोर हैंडल और एयरोडायनामिक व्हील भी देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस
EX90 में आपको ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है, जो की दो विकल्प में देखने को मिल जाता है : ट्विन मोटर मॉडल जो की इस कार में 402 Hp की पावर पैदा करता है इसके अलावा एक ट्विन मोटर परफॉरमेंस मॉडल जो की इस कार में 496 hp की पावर पैदा करता है। EX90 में आपको बड़ी बैटरी भी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी इस कार को 482 km की शानदार रेंज भी बड़े ही आराम से देदेती है।
इस कार में आपको DC फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को मत्र 30 मिनट में 80% तक पूरा चार्ज कर देता है। इसके अलावै स कार में आपको स्पोर्टी और एजाइल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 5.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 180 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको रेजेनरटिव ब्रैकिंग का फीचर भी देखने को मिल जाता है।
पैरामीटर | ट्विन मोटर मॉडल (402 Hp) | ट्विन मोटर परफॉरमेंस मॉडल (496 Hp) |
---|---|---|
पावरट्रेन | ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव | ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव |
पावर | 402 Hp | 496 Hp |
बैटरी | बड़ी बैटरी (शानदार रेंज – 482 km) | बड़ी बैटरी (शानदार रेंज – 482 km) |
चार्जिंग समय (80% तक) | DC फास्ट चार्जिंग – 30 मिनट | DC फास्ट चार्जिंग – 30 मिनट |
परफॉरमेंस | स्पोर्टी और एजाइल | स्पोर्टी और एजाइल |
0 से 100 kmph की रफ़्तार | 5.7 सेकंड | 5.7 सेकंड |
टॉप स्पीड | 180 Kmph | 180 Kmph |
रेजेनरटिव ब्रैकिंग | हाँ | हाँ |
किफायती कीमत
वॉल्वो EX90 भारत के अंदर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के रूप में लांच होगी, यह कार वोवलो कंपनी की एक फ्लैगशिप EV होने वाली है। इस कार की कीमत भारत के अंदर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, ₹1.50 करोड़ रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। इस कार में आपको इस कीमत पे प्रीमियम व् स्पेसियस केबिन, स्टाइलिश डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।
यह भी देखिए: Tata Altroz का Racer वैरिएंट होगा जल्द लांच, जानिए डिटेल व कीमत