Tata Altroz का Racer वैरिएंट होगा जल्द लांच, जानिए डिटेल व कीमत

टाटा Altroz Racer

टाटा मोटर भारत के अंदर जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक, altroz का नया वैरिएंट लांच करने वाली है। इस नए वैरिएंट को टाटा भारत के अंदर जल्द ही 2024 में ही लांच करेगी। इस नए वैरिएंट का नाम टाटा altroz रेसर होगा। यह वैरिएंट असल में पहले से भी ज्यादा स्पोर्टियर और पावरफुल वर्शन होगा। इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर ने पहेली बार शोकेस किया था। यह कार भारत के अंदर हुंडई की i20 N लाइन से मुकाबला करेगी।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा altroz racer
टाटा altroz racer

टाटा altroz रेसर में आपको पहले से भी ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। यह एक 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन होगा, जो की इस कार में 120 hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। यह असल में वही इंजन है जो की नेक्सॉन पेट्रोल में दिया गया है, हलाकि इसमें आपको 10 hp की पावर और 30 Nm का टार्क ज्यादा देखने को मिल जाता है। इस कार में 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जायेगा।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर तीन सिलिंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर120 hp
पीक टार्क170 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स

टाटा altroz racer
टाटा altroz racer

टाटा altroz रेसर में आपको रेगुलर altroz जैसा ही लुक देखने को मिल जायेगा, हलाकि इसमें आपको कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव और स्पोर्टी अपील देंगे। इस कार में आपको ब्लॉकेड आउट रूफ और बोनट देखने को मिल जाएगी, जो की ट्विन वाइट रेसिंग स्ट्रिप के साथ आएगी। इस कार में आपको बड़ा रियर स्पोइलर भी देखने को मिल जायेगा।

इस कार के अंदर आपको शार्क फिन ऐन्टेना दिया जायेगा। इस कार में आपको फ्रंट फेंडर पे रेसर की बैजिंग भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और एलाय व्हील सभी काले रंग में देखने को मिल जायेंगे। इस कार के अंदर आपको सनरूफ वौइस् असिस्ट के साथ दी जाएगी। इस कार के अंदर आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 10.25 inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाये, जो की एक नए सॉफ्टवेयर के साथ आएगा।

किफायती कीमत

टाटा मोटर्स भारत के अंदर अपनी इस नई कार को जल्द ही लांच करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है की यह कार भारत के अंदर मार्च 2024 तक लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत अभी तक ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। टाटा altroz रेसर, altroz सीरीज की सबसे ज्यादा महंगी और पावरफुल वैरिएंट होगी।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 3 नई छोटी SUV गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment