420km रेंज के साथ Hyundai भारत में लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी

2024 की हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUVs में से एक है। यह कार अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और लम्बी रेंज के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। 2024 में अब हुंडई अपनी इस कार को नया और बड़ा अपडेट देने वाली है। हुंडई भारत के अंदर जल्द ही अब अपनी इस कार का नया जनरेशन मॉडल लांच करेगी, जो की पहले से भी ज्यादा रिफाइंड और फ्यूचरिस्टिक होगा। आइये जानते है की क्यों 2024 की हुंडई कोना इलेक्ट्रिक है इतनी खास।

एक्सटेरियर डिज़ाइन

2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बंद ग्रिल, LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एयरोडायनामिक व्हील भी दिए गए है। इस कार का नया मॉडल अब पहले से भी ज्यादा बड़ा होगा, क्युकी इसका व्हीलबेस पहले से भी ज्यादा लम्बा और चौड़ा होगा। इस कार में आपको दो मोनो टोन और तीन ड्यूल टोन रंग के विकल्प देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

2024 की हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में आपको 39.2 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको जो पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएँगी, वो इस कार में 136 PS की पावर और 395 Nm का पीक टार्क पैदा करेंगी। इस कार में आपको 452 Km की रेंज भी देखने को मिल सकती है। यह कार मत्र 9.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस कार में आपको चार प्रकार के ड्राइविंग मोड भी दिए जायेंगे। यह कार मत्र 57 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज भी हो पायेगी।

पैरामीटरविवरण
बैटरी क्षमता39.2 kWh
इलेक्ट्रिक मोटर136 PS, 395 Nm पीक टार्क
रेंज452 Km
त्वरण (0 से 100 kmph)9.7 सेकंड
ड्राइविंग मोडचार प्रकार के
चार्जिंग समय (0 से 80%)57 मिनट

इंटीरियर स्पेस

2024 की हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में आपको पहले से भी ज्यादा आरामदायक और वर्सटाइल इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा पैसेंजर स्पेस और कार्गो रूम दिया जायेगा। इस इस कार में आपको 10.25 इंच का नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जो की वायरलेस एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा।

क्या होगी कीमत

2024 की हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जल्द ही भारत में आपको लांच होते देखने को मिलने वाली है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹23.84 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। इस कार की कीमत अभी तक ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है, यह बस एक अनुमानित कीमत है। यह कार भारत के अंदर अपने लांच से ही MG ZS EV, BYD Atto 3 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: 584km रेंज के साथ भारत में जल्द लांच होगी Volvo की नई SUV

Leave a Comment