Honda की दो नई लिमिटेड एडिशन गाड़िया हुई भारत में लांच, जानिए कीमत

Honda लिमिटेड एडिशन सेडान

Honda एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में जापानीज टेक्नोलॉजी व् पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है। हौंडा ने अभी भारत के अंदर हाल ही में अपनी दो नई लिमिटेड एडिशन मॉडल्स को लांच किया है। यह दोनों ही लिमिटेड एडिशन मॉडल्स, हौंडा की दो लोकप्रिय सेडान गाड़ियों, सिटी और एमजे के है। हौंडा ने इन दोनों ही नए मॉडल को सिटी एलिगेंट एडिशन और एमजे इलीट एडिशन नाम दिया है। यह दोनों ही लिमिटेड एडिशन मॉडल में आपको आम मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स व् स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।

1. Honda City एलिगेंट एडिशन

Honda City एलिगेंट एडिशन
Honda City एलिगेंट एडिशन

Honda सिटी एलिगेंट एडिशन असल में हौंडा सिटी के V वैरिएंट पे आधारित है, जो की सिटी सीरीज में एक मिड स्पेस ट्रिम है। इस सिटी एलिगेंट एडिशन के अंदर आपको एक्सटेरियर में कुछ बदलाव देखने को मिल जाते है, जैसे की इसके ट्रंक सपोलिएर में अब आपको LED स्ट्रिप देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको नया फ्रंट फेंडर देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको इंटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल जाते है, जैसे की अब इसमें आपको वायरलेस फ़ोन चार्जर देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको एलिगेंट एडिशन सीट कोव , इल्लुमिनटेड डोर सिल्स, फूटवेल लैंप, जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Honda सिटी एलिगेंट एडिशन के अंदर आपको 1.5 लीटर का पावरफुल चार सिलिंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 121 PS की पावर और 145 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स का विक्लप देखने को मिल जाता है, ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी एक गियरबॉक्स का चयन कर सकते है। सिटी एलिगेंट एडिशन की कीमत भारत में मत्र ₹12.57 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की ₹13.82 लाख रुपए तक जाती है।

2. Honda Amaze इलीट एडिशन

Honda Amaze इलीट एडिशन
Honda Amaze इलीट एडिशन

Honda amaze इलीट एडिशन असल में Amaze के VX वैरिएंट पे आधारित है, जो की इस सेडान का टॉप स्पेक ट्रिम है। एमजे इलीट एडिशन में आपको कुछ कॉस्मेटिक व् फंक्शनल बदलाव देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको ट्रंक स्पोइलर पे LED स्ट्रिप देखने को मिल जाती है। इसके आल्वा इसमें आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एंटी फोड़ फ्लिम ORVMs, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है ।

Honda एमजे इलीट एडिशन एक पावरफुल सेडान कार है, इस गाडी के अंदर आपको 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 90PS की पावर और 110 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 5 स्पीड मैन्युअल या CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विक्लप देखने को मिल जाता है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.04 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की ₹9.86 लाख रुपए तक जाती है।

यह भी देखिए: KIA भारत में लांच करेगा 3 नई गाड़ियां, जिनमे शामिल है एक इलेक्ट्रिक

Leave a Comment