लांच हुई भारत की पहली सोलर कार, देगी 250km रेंज

वायवे मोबिलिटी EVA

इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। यह गाड़िया साफ़ और सस्टेनेबल मोबिलिटी विकल्प के रूप में सामने आती है। भारत के अंदर EVs को लेके अभी भी कई ग्राहकों को चार्जिंग स्टेशन की अवेलेबिलिटी और एक्सेसिबिलिटी की परेशानी आती है। इसी दिखत को जड़ से सुलझाते हुए पुणे के एक स्टार्टअप ने अपनी पहेली सोलर इलेक्ट्रिक कार को भारत में लांच करने का सोचा है। यह कंपनी का नाम वायवे मोबिलिटी है, जो की जल्द ही भारत के अंदर EVA नाम की इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है। यह कार सोलर एनर्जी और ग्रिड की बिजली दोनों पी ही चलाई जा सकेगी।

मॉडर्न डिज़ाइन

वायवे मोबिलिटी EVA
वायवे मोबिलिटी EVA

EVA एक टू सीटर स्मार्ट कार है, जो की अर्बन मोबिलिटी के लिए बनाई गई है। इस कार में आपको स्लीक और कॉम्पैक्ट बॉडी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है, जो की प्रकृति रौशनी को अंदर आने देती है, जिसके कारण केबिन भी स्पेसियस और खुला खुला लगता है। इस कार के कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के कारण आप इस कार को ट्रैफिक व् टाइट पार्किंग जगह पे भी बड़े हे आराम से ले जा सकते है।

परफॉरमेंस और फीचर्स

वायवे मोबिलिटी EVA
वायवे मोबिलिटी EVA

EVA में आपको 14 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, इस बैटरी को ग्राहक दो तरीको से चार्ज कर सकते है : या तो सोलर पैनल के जरिये या तो स्टैण्डर्ड इलेक्ट्रिकल आउटलेट का प्रयोग कर। इस कार में दिए जाने वाले सोलर पैनल इस कार के रूफ और हुड में ही इंटीग्रेटेड रहेंगे। इस कार में आपको रोज़ सोला पावर के रूप में 10 km की ड्राइविंग रेंज देखने को मिल जाएगी। इस कार को आप मत्र 4 घंटे में घर के सॉकेट से भी चार्ज कर सकते है, या तो मत्र 45 मिनट में आप इस कार को फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन से भी चार्ज कर सकते है।

इस कार में आपको 250 km की रेंज एक ही सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी दी जाएगी। इस कार के अंदर आपको 40 Nm का पीक टार्क और 8.04 bhp की पीक पावर देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम, एन्ड्रियड ऑटो/एप्पल कार प्ले, 6 वे अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, ड्राइवर एयरबैग और मोनोकॉक चेसी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरविवरण
बैटरी क्षमता14 Kwh
चार्जिंग विकल्पसोलर पैनल या स्टैण्डर्ड इलेक्ट्रिकल आउटलेट
सोलर पैनल ड्राइविंग रेंज (रोज़)10 km
चार्जिंग समय (घर के सॉकेट से)4 घंटे
फास्ट चार्जिंग समय (फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन)45 मिनट
एक सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज250 km
टॉप स्पीड80 kmph
पीक टार्क40 Nm
पीक पावर8.04 bhp

किफायती कीमत

EVA को पहेली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। तब इस कार ने काफी ज्यादा अटेंशन और अप्प्रेसिअशन अपने विजिटर से ली थी। इस कार को भारत के अंदर जल्द ही मार्च 2024 में लांच किया जाएगा। इस कार की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। वायवे मोबिलिटी ने अभी से ही इस कार की बुकिंग अपनी वेबसाइट पे शुरू भी करा दी है।

यह भी देखिए: 17 जनवरी को होगी Tata Punch EV लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment