17 जनवरी को होगी Tata Punch EV लांच, जानिए कीमत

टाटा पंच EV

टाटा मोटर अब तैयारी कार रही है, हार्ट के अंदर अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक SUV को लांच करने की, इस कार का नाम पंच EV है। और यह कार भारत के अंदर जल्द ही 17 जनवरी 2024 को लांच कर दी जाएगी। अगर आप आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक SUV की तलाश कर रहे है, तो पंच EV आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। पंच EV असल में टाटा की लोकप्रिय SUV, पंच का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार है।

इस कार टाटा ने अपने नए Acti EV प्लेटफार्म पे बनाया है, जो की टाटा पियोर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए खास तौर पे डिज़ाइन किया गया है। यह कार भारत के नादर सिट्रोएन eC3 जैसी कार से मुकाबला करेगी, जो की खदु में एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है। इसके अलावा यह कार टाटा टैगोर EV और टिआगो EV के प्रीमियम विकल्प के रूप में भी सामने आएगी। आइये जानते है की टाटा की पंच EV क्यों है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा पंच EV
टाटा पंच EV

टाटा पंच EV असल में 2023 की नेक्सॉन EV से आपने डिज़ाइन लेती है। इस कार में आपको पूरी चौड़ाई वाली LED DRLs देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इस कार में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको नई फ्रंट ग्रिल और बंपर देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको रियर में पंच ज्यादा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर पांच वैरिएंट और पांच ड्यूल टोन व् चार मोनो टोन रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा पंच EV
टाटा पंच EV

इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है : मध्यम रेंज और लॉन्ग रेंज। मध्यम रेंज वैरिएंट में आपको 26 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार में 75 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करके देती है। इस कार में आपको 30 kwh का बैटरी पैक वाला लॉन्ग रेंज वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है। यह वैरिएंट इस कार में 129 PS की पावर और 215 nm के पीक टार्क के साथ आता है। इस कार में आपको मध्यम रेंज में 300 km की रेंज और लॉन्ग रेंज में 325 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

बैटरी विकल्पबैटरी क्षमतापावर (PS)पीक टार्क (Nm)रेंज (किलोमीटर)
मध्यम रेंज26 kWh75 PS170 Nm300
लॉन्ग रेंज30 kWh129 PS215 Nm325

टाटा पंच EV

टाटा पंच EV को टाटा मोटर्स अभी जल्द ही 17 जनुअरी 2024 को भारत के अंदर लांच कर देगी। इस कार की कीमत अभी तक कंपनी दवारा असल तौर पे बताई नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाएगी। इस कार को देश की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक SUVs भी बताया जा रहा है। टाटा मोटर्स अपनी इस कार को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने वाली है।

यह भी देखिए: मात्र ₹9.98 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगी नई MG Astor SUV

Leave a Comment