भारत में जल्द लांच होंगी 3 नई बाइक, जानिए लांच डेट व कीमत

जल्द ही होंगी ये तीन मोटरसाइकिल लांच

भारत का टू व्हीलर मार्किट दुनिया में सबसे बड़े टू व्हीलर मार्किट में से एक है। भारत के अंदर हर महीने कोई न कोई नई टू व्हीलर लांच होती ही रहती है। भारत के अंदर 2023 में आपको कई सारी नई मोटरसाइकिल व् इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिले थे, जिनमे से कुछ नए मनुफक्चरर्स के थे , तो कुछ पुराने लीडिंग मनुफक्चरर्स के थे। 2024 में भी आपको भारत में कुछ नई व् आकर्षक मोटरसाइकिल लांच होती देखने को मिल सकती है। आइये जानते है की कोनसी है वो मोटरसाइकिल जो की जल्द ही भारत में आपको लांच होती दिखेंगी।

1. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल होगी, जो की रॉयल एनफील्ड दवारा जल्द ही भारत में लांच करदी जाएगी। यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 प्लेटफार्म पे आधारित होगी। इस बाइक को हाल ही में US के अंदर लांच किया गया था। और अब यह मोटरसाइकिल जल्द ही भारत के अंदर भी लांच होने वाली है। शॉटगन 650 में आपको इंटरसेप्टर 650 से अलग डिज़ाइन और स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है।

इस बाइक में आपको छोटे पहिये, लोअर सीट हाइट और अलग हैंडलबार देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको नए बॉडी पैनल भी दिए गए है। इस बाइक में आपको 648 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में 47 PS की पावर और 52 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा।

2. Husqvarna Svartpilen 401

husqvarna svartpilen 401
husqvarna svartpilen 401

husqvarna svartpilen 401 असल में एक स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल मोटरसाइकिल होगी, जो की KTM की Duke 390 के प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस बाइक को भारत के अंदर पहेली बार 2020 में ऑटो एक्सपो के अंदर शोकेस किया गया था। इस बाइक को husqvarna जल्द ही भारत के अंदर 22 जनुअरी 2024 तक लांच कर देगी। इस बाइक में आपको अनोखा डिज़ाइन, गोल हेडलैंप, सिंगल पीस सीट, हिघ्त माउंटेड एग्जॉस्ट और क्नॉब्बय टायर देखने को मिल जाते है।

3. हीरो माव्रिक 440

हीरो माव्रिक 440
हीरो माव्रिक 440

हीरो माव्रिक 440 एक रेट्रो स्ट्य्लेड बाइक है, जो की हार्ले डैविडसन X440 प्लेटफार्म पे आधारित है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डैविडसन ने पार्टनरशिप में बनाया है। यह बाइक भी भारत के अंदर जल्द ही 23 जनुअरी 2024 तक लांच कर दी जाएगी। इस बाइक में आपको क्लासिक लुक, गोल हेडलैंप, टेअरड्राप आकर का फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट और ट्विन पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 440 cc का आयल कूल्ड इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को 32 PS की पावर और 32 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है।

यह भी देखिए: लांच हुई भारत की पहली सोलर कार, देगी 250km रेंज

Leave a Comment