Toyota Camry को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Toyota Camry

टोयोटा एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी गाड़ियों की बढ़िया परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। टोयोटा भारत के अंदर अपनी SUV और MUV के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, परन्तु भारत के अंदर टोयोटा की सेडान कार भी उपलब्ध है। इस कार का नाम टोयोटा camry है, यह दुनिया भर में बहुत ज्यादा लोकप्रिय और सफल सेडान कार है। इस सेडान को टोयोटा 1982 से बनती आरही है, तबसे लेके अभी तक टोयोटा ने इस गाडी की कुल 19 मिलियन यूनिट ग्लोबली बेचीं है। टोयोटा camry को उसकी रिलायबिलिटी, कम्फर्ट, सेफ्टी और एफिशिएंसी के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा Camry
टोयोटा Camry

टोयोटा Camry में आपको एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी की जो जनरेशन अभी भारतीय मार्किट में बेचीं जा रही है, उसे टोयोटा ने 2021 में लांच किया था। इस गाडी में आपको स्लीक और स्पोर्टी एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। Camry एक लौ और वाइड प्रोफाइल गाडी है, जिसमे की आपको बोल्ड ग्रिल, डायनामिक रियर कॉमबी लैंप, मेटल स्ट्रीम पेंट स्कीम जैसे शानदार डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस गाड़ी में आपको 18 इंच के डार्क ग्रे मैटेलिक एलाय व्हील भी दिए गए है। यह कार भारत के अंदर आपको सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा Camry
टोयोटा Camry

Camry सिर्फ एक स्टाइलिश और आरामदायक सेडान ही नहीं बल्कि पावरफुल और स्मार्ट कार भी है। इस गाडी में आपको 2.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला गैसोलीन इंजन देखने को मिल जाता है, जो की एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिल के काम करता है। इस गाडी में आपको 221 Nm का पीक टार्क और 215 bhp की पावर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस हाइब्रिड सिस्टम के कारण, इस सेडान में आपको 19.1 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको तीन ड्राइव मोड देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट। इसके अलावा यह कार भारत के अंदर 5 स्टार NCAP रेटिंग और 9 एयर बैग्स के साथ आती है। टोयोटा camry में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है और यह कार मत्र 8.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है।

पैरामीटरToyota Camry
इंजन2.5 लीटर गैसोलीन + इलेक्ट्रिक मोटर
पावर (bhp)215
टार्क (Nm)221
माइलेज (kmpl)19.1
ड्राइव मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट
NCAP रेटिंग5 स्टार
एयर बैग्स9
टॉप स्पीड (kmph)180
0 से 100 kmph रफ़्तार8.3 सेकंड

किफायती कीमत

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत में लांच करती आरही है। टोयोटा की camry एक प्रीमियम और लुक्सुरियस सेडान कार है, जो की भारत के अंदर एक प्रीमियम प्राइस टैग के साथ आती है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹46.17 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा टोयोटा ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा सरल हो गया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI राशि
₹ 4.62 लाख (10%)₹ 41.55 लाख₹ 89,314
₹ 9.23 लाख (20%)₹ 36.94 लाख₹ 79,483
₹ 13.85 लाख (30%)₹ 32.32 लाख₹ 69,652
₹ 18.46 लाख (40%)₹ 27.71 लाख₹ 59,821
₹ 23.08 लाख (50%)₹ 23.09 लाख₹ 49,990

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होगी Toyota की नई हैचबैक कार

Leave a Comment