Fortuner को टक्कर देने भारत में लांच होंगी 4 नई 7-सीटर SUV

नई आने वाली SUVs

टोयोटा Fortuner भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और सफल फुल साइज SUV है। भारत के अंदर इस कार को स्पेसियस केबिन, पावरफुल इंजन, रिलाएबल परफॉरमेंस और स्ट्रांग ब्रांड वैल्यू के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। हलाकि अब भारत में 2024 में कई सारी नई SUVs देखने को मिलने वाली है, जो की मार्किट में fortuner को तगड़ी तकड देंगी। अगर आप भी आने वाले समय में आपके लिए एक नई और मॉडर्न फुल साइज SUV खरीदने वाले है, तो निचे दी गई गाड़िया आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।

1. MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

MG ग्लॉस्टर भारत के अंदर सबसे ज्यादा नई फुल साइज SUV में से एक है। इस कार को MG ने भारत के अंदर 2020 में पहेली बार लांच किया था। इस कार को अपने प्रीमियम फीचर्स, स्पेसियस केबिन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के चलते ग्राहकों को दवारा बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला था। हलाकि अब MG अपनी इसी कार को आगे लेजाते हुए इस कार का नया फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लांच करने वाली है। इस कार को MG 2024 तक में लांच करेगी।

इस नई MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में आपको कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव इसके एक्सटेरियर में देखने को मिल जायेंगे। जैसे की इस कार में आपको नई टेल लैंप, रियर बम्पर, एलाय व्हील, हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपो इंटीरियर में भी कुछ छोटे छोटे नए बदलाव देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो डीजल और 2 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल जायेगा।

2. निसान X ट्रेल

निसान X ट्रेल
निसान X ट्रेल

निसान X ट्रेल एक जानी मानी लीडिंग ग्लोबल SUV है। यह कार भारत के अंदर एक रुग्गड़ और वर्सटाइल SUV है, जो की ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों ही प्रकार के ड्राइव टेर्रिन के लिए बनाई गई है। इस कार पहले भारत में बेचा जाता था, लेकिन कम डिमांड के चलते निसान ने इस कार को डिस्कन्टिन्यू कर दिया था। अब निसान भारत के अंदर अपनी इस कार का नया जनरेशन मॉडल जल्द ही लांच करने वाली है। इस कार को निसान MQB EVO प्लेटफार्म पे बनाया है।

3. नई जनरेशन स्कोडा कोडिअक

नई जनरेशन स्कोडा कोडिअक
नई जनरेशन स्कोडा कोडिअक

स्कोडा कोडिअक एक और ऐसी SUV है, जिसको की भारत के अंदर 2020 में लांच कर दिया गया था। इस कार को भी ग्राहकों दवारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। कोडिअक एक प्रीमियम और एलिगेंट SUV है, जो की आरामदायक और रिफाइंड राइड के साथ आती है।

स्कोडा अब जल्द ही अपनी इस कार का नया जनरेशन मॉडल भारत में लांच करने वाली है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा शार्प और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।

4. नई वॉक्सवैगन तिगुआन

 नई वॉक्सवैगन तिगुआन
नई वॉक्सवैगन तिगुआन

वॉक्सवैगन तिगुआन, वॉक्सवैगन कंपनी की एक नई आने वाली SUV है। यह एक मिड साइज SUV है ,जो की भारत के अंदर अभी एक फाइव सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचीं जाती है। लेकिन जल्द ही 2024 में यह कार आपको फुल साइज SUV के तौर पे देखने को मिल जाएगी। इस कार को वॉक्सवैगन MQB EVO प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस कार में आपको स्लीक और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जायेगा। इस कार में वॉक्सवैगन 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देगी।

यह भी देखिए: इस साल लांच होंगी 3 सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, कीमत भी होगी किफायती

Leave a Comment