30.6Km/l माइलेज के साथ Maruti की प्रीमियम कार मिलेगी अब इतनी कम कीमत पर

Maruti Suzuki Baleno

मारुती सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और फीचर्स का ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस कार को भारत के अंदर पहेली बार 2015 में लांच किया गया था। यह कार भारत की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली हैचबैक कार में से एक है।

इस कार के अंदर आपको स्पेसियस केबिन, रिफाइंड इंजन और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। बलेनो को अभी हाल ही में एक नया डिज़ाइन मिला है, जिसको को क्राफ्टेड फ्यूचरीसम बोला जा रहा है। यह नया डिज़ाइन इस कार को पहले से से भी ज्यादा बोल्ड और फ्यूचरीस्टिक बना देता है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी बलेनो
मारुती सुजुकी बलेनो

बलेनो में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। बलेनो के फ्रंट में आपको NEXWave ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की एक्सेंचेटेड क्रोम के स्ट्रिप के साथ आती है। इस कार में आपको फ़्लैंकेड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की NEXT LED DRLs के साथ आते है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको बलेनो का एनहांस्ड लिक्विड फ्लो डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

इस कार के रियर में आपको LED टेल लाइट, रियर स्पोइलर और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको क्रोम के गार्निश वाली बूट लिड भी दी गई है। इस कार में आपको 16 इंच के हाई प्रिसिशन कट एलाय व्हील, फ्रंट डोर माउंटेड ORVMs और कन्वेंशनल ऐन्टेना जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्पेसियस और प्रीमियम केबिन देखने मिल जाता है, जो की पियानो ब्लैक इन्सर्ट और क्रोम के एक्सेंट के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी बलेनो
मारुती सुजुकी बलेनो

बलेनो में आपको 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस कार में 88 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह इंजन भारत के अंदर लेटेस्ट एमिशन नॉर्म का पालन करता है। इस कार में आपको एक CNG पॉवरट्रेन का विकल्प देखने को मिल जाता है। यह पॉवरट्रेन इस कार में 76 bhp की पावर और 103 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

इंजन टाइपपावर (bhp)टॉर्क (Nm)गियरबॉक्स
1.2 लीटर पेट्रोल881135 स्पीड मैन्युअल
CNG पॉवरट्रेन761035 स्पीड मैन्युअल, 5 स्पीड AMT

किफायती कीमत

बलेनो को भारत के अंदर बहुत ही पसंद किया जा रहा है। यह कार भारत के अंदर चार वैरिएंट में लांच करी गई है : सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.61 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक मत्र ₹9.88 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी लांच किये है। जिसके कारण इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटट्रांसमिशनएक्स-शोरूम मूल्यEMI (60 महीने के लिए)डाउनपेमेंट
सिग्मामैनुअल₹6.61 लाख₹12,000₹1.32 लाख
डेल्टामैनुअल₹7.45 लाख₹13,500₹1.49 लाख
डेल्टाएएमटी₹8.05 लाख₹14,500₹1.61 लाख
जेटामैनुअल₹8.02 लाख₹14,500₹1.60 लाख
जेटाएएमटी₹8.62 लाख₹15,500₹1.72 लाख
अल्फामैनुअल₹8.90 लाख₹16,000₹1.78 लाख
अल्फाएएमटी₹9.88 लाख₹17,500₹1.98 लाख

यह भी देखिए: Fortuner को टक्कर देने भारत में लांच होंगी 4 नई 7-सीटर SUV

Leave a Comment