Contents
जल्द ही देखने को मिलेंगी ये नई SUVs
भारत का SUV मार्किट बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत में इस वक्त कई सारे नए SUV मॉडल और फेसलिफ्ट लांच होने वाले है। भारत में सब कॉम्पैक्ट से लेके लक्ज़री तक हर एक बजट के सेगमेंट में कुछ न कुछ लांच होने को है। ऐसे में अगर आप उन लोगो में से है, जो की अपने लिए एक नई SUV की तलाश कर रहे हो। एक ऐसी SUV जो की अच्छी परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और जबरजस्त फीचर्स के साथ आये, तो आपके लिए निचे दी गई SUVs एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
1. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट असल में महिंद्रा की ही एक लोकप्रिय SUV XUV300 का फेसलिफ्टेड वर्शन है। इस कार में आपको फ्रंट और रियर डिज़ाइन, महिंद्रा की BE रेंज से प्रेरित देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको इसके मॉडर्न केबिन में 10.25 inch की टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS के फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल सकते है: 1.2 लीटर तुबो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल। इस कार में आपको 6 स्पीड का AMT और 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जायेगा।
2. टाटा Curvv
टाटा Curvv एक नई सब 4 मीटर SUV होगी, जो की भारत में हुंडई की वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा की XUV300 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस कार को टाटा ने HBX कांसेप्ट पे आधारित बनाया है। इस कांसेप्ट कार को टाटा ने ऑटो एक्सपो 2020 में पहेली बार शोकेस किया था। इस कार में आपको स्लीक फ्रंट, फ्लोटिंग रूफ और ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको स्पोर्टी फियूचारिसटिक इंटीरियर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7 इंच की टचस्क्रीन देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा।
3. टोयोटा तैसोर
टोयोटा तैसोर एक जानी मानी कॉम्पैक्ट SUV है। यह कार असल में देहात्सु रोकी पे आधारित है, जो की एक इन्तेर्नतिओन मार्किट में बेचीं जाने वाली कार है। तैसोर असल में टोयोटा और देहात्सु की पार्टर्नशिप के चलते बनाई जाएगी। इस कार में आपको बोक्सी रुग्गड़ डिज़ाइन, नई LED हेडलाइट, बड़ी ग्रिल और काले रंग की क्लाद्डिंग देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको स्पेसियस और प्रैक्टिकल केबिन भी देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की एक 6 स्पीड मैन्युअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा।
4. किआ कार्निवाल KA4
किआ मोटर्स भारत के अंदर जल्द ही अपनी कार्निवाल MPV का एक नया और अपडेटेड मॉडल भारत में लांच करने वाली है। कार्निवाल किआ की एक प्रीमियम MPV है। इस कार में आपको SUV जैसा डिज़ाइन, स्पेसियस और लुक्सुरियस केबिन और कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। किआ की इस नई KA4 कार्निवाल में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 197 bhp की पावर और 440 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 8 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जायेगा।
यह भी देखिए: 708Km रेंज के साथ KIA ने भारत में लांच की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, जानिए EMI प्लान